बोलीं मायावती, मुलायम के पुत्रमोह के कारण दो खेमों में बंटी सपा
लखनऊ , 9 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुलायम सिंह यादव के कुनबे में मचे गृहयुद्ध पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मुलामय के पुत्रमोह की वजह से ही सपा अब अखिलेश और शिवपाल खेमे में बंट गई है। इस मौके पर उन्होंने राज्य के मुसलमानों से चुनाव के दौरान गुमराह न होने की भी अपील की।
बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर रविवार को लखनऊ में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमले किए।

मायावती केंद्र सरकार के साथ ही राज्य की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर भी जमकर बरसीं।
इस रैली में शामिल होने के लिए लाखों की भीड़ रविवार को राजधानी पहुंची।
बसपा ने 21 रेलगाड़ियां बुक कराई थीं, जिनसे बसपा के लाखों कार्यकर्ता यहां पहुंचे।
उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री ने समाजवादी कुनबे में मची कलह पर तंज कसते हुए कहा कि मुलायम के पुत्रमोह में सपा दो धड़ों में बंट गई है। विधानसभा चुनाव में अब ये दोनों खेमे एक-दूसरे के प्रत्याशियों को ही हराने की कोशिश करेंगे। अब हर जिले में सपा के दो खेमे सक्रिय हो गए हैं। इसलिए अब यहां के मुसलमानों को सोचना होगा कि उनका वोट बंटने न पाए।

बसपा अध्यक्ष ने कहा,

"राज्य के मुसलमानों से अपील है कि वह कोई भी फैसला वर्तमान परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए करें। उनका गलत फैसला राज्य में सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में पहुंचा सकता है। इसलिए अपने वोट का नुकसान होने से बचाने के लिए एक जगह उसका उपयोग करें। बसपा ही मुसलमानों की सच्ची हितैषी है।"

मायावती ने अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लखनऊ मैट्रो और आगरा-पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की नींव उनके शासनकाल में ही पड़ गई थी। लेकिन अब यह सरकार उसका नाम लेकर राजनीतिक फायदा ले रही है।
करीब डेढ़ घंटे के अपने संबोधन के दौरान बसपा अध्यक्ष ने सपा, भाजपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
मायावती ने कहा,

"बसपा सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर ही अखिलेश सरकार उसका फायदा उठा रही है। उप्र में जंगलराज कायम है। लूट मची है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है।"

मायावती ने अखिलेश सरकार की स्मार्ट फोन व लैपटॉप योजना पर भी चुटकी ली।
उन्होंने कहा कि बसपा वैसे तो अपना घोषणा-पत्र जारी नहीं करती, लेकिन यदि उप्र में बसपा की दोबारा सरकार बनी तो युवाओं को स्मार्टफोन व लैपटॉप बांटने की बजाय एकमुश्त धनराशि का इंतजाम कराएगी, ताकि युवा अपनी जरूरतों के हिसाब से उसका सदुपयोग कर सकें।

मायावती ने राहुल की किसान यात्रा और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर भी निशाना साधा।
मायावती ने कहा कि अंबेडकर को भुनाने के लिए लोग दलितों के बीच जाकर खाना खा रहे हैं। इससे दलितों को गुमराह होने की जरूरत नहीं है।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने शीला दीक्षित को उप्र में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। यह वही शीला दीक्षित हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली में रह रहे उप्र और बिहार के लोगों का अपमान किया था। सूबे की जनता को उनकी सच्चाई के बारे में पता है।
(इनपुट्स- देशबन्धु)

#ChaloLucknow
जितने लोग अन्दर है उससे कही ज़्यादा बाहर खड़े है। #MayawatiNextUPCM #BSPfounderKanshiRam #BSPlucknowRally @DalitRising pic.twitter.com/j2MtabwBBA
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) October 9, 2016

लखनऊ-सपा मुस्लिमों को BSP के खिलाफ गुमराह कर रही,BJP के साथ सरकार बनाने के नाम पर गुमराह कर रही,मुस्लिमों अपना वोट खराब न करे-#Mayawati
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) October 9, 2016

लखनऊ-मुस्लिमों को BJP को सत्ता मे आने से रोकना है,सपा,कांग्रेस को वोट न देकर,बीएसपी को दें,दलितो,मुस्लिमो के वोट से बीएसपी जीतेगी-#Mayawati pic.twitter.com/PwgkyKscLX
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) October 9, 2016

यूपी, उत्तराखंड, पंजाब में विधानसभा के चुनाव होंगे,यूपी, उत्तराखंड, पंजाब में कोई गठबंधन नहीं करेंगे-#Mayawati #BSPlucknowRally #KanshiRam
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) October 9, 2016