ब्रिजटाउन टेस्ट : इंग्लैंड को वेस्टइंडीज ने 77 रनों पर ढेर किया
ब्रिजटाउन टेस्ट : इंग्लैंड को वेस्टइंडीज ने 77 रनों पर ढेर किया
ब्रिजटाउन, 25 जनवरी। केमर रोच Kemar Roach (पांच विकेट) की अगुआई में वेस्टइंडीज West Indies के गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड England यहां केनसिंग्टन ओवल मैदान Kensington Oval Field पर जारी पहले टेस्ट मैच Test Match के दूसरे दिन पहली पारी में सिर्फ 77 रनों पर ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 289 रन बनाए थे। इंग्लैंड को सस्ते में समेटने के बाद उसके पास 212 रनों की बढ़त थी। दूसरी पारी में हालांकि उसके बल्लेबाज भी रनों के लिए संघर्ष करते दिखे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 127 रन बनाए थे लेकिन उसकी कुल बढ़त 339 रन की हो चुकी है।
Bridgetown Test
दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी के स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 264 रनों के साथ उतरी थी। टीम अपने खाते में 22 रन और जोड़कर पवेलियन लौट गई।
यह भी पढ़ें - प्रियंका गांधी को बधाई देने से पहले बुआ-बबुआ का आभार प्रकट करें
उम्मीद थी कि इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम इस स्कोर के पार आसानी से पहुंच जाएगा लेकिन रोच ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 100 के पार भी नहीं जाने दिया।
इंग्लैंड के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके जिसमें केटन जेनिंग्स ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। सैम कुरैन ने 14, जॉनी बेयरस्टो और आदिल राशिद ने 12-12 रन बनाए।
यह भी पढ़ें - गांधी, नेहरू और सुभाष के रिश्तों की छुपी दास्तान जो मीडिया नहीं बताएगा
रोच के अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए। शेनन गेब्रिएल को एक विकेट मिला।
इंग्लैंड को सस्ते में समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मेजबान टीम को शुरुआत तो सधी हुई मिली लेकिन बेन स्टोक्स और मोइन अली ने उसके मध्य क्रम को इसका फायदा नहीं उठाने दिया।
यह भी पढ़ें - दिल्ली विश्वविद्यालय में ठेका-शिक्षण का मुद्दा - निजीकरण की आंधी में देश के शिक्षकों का दायित्व-बोध भी उड़ गया
क्रैग ब्राथवेट (24) और जॉन कैम्पबेल (33) ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। अली ने ब्राथवेट को आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया और यहां से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 61 तक आते-आते मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट खो दिए थे। शिमरोन हेटमाएर (31) ने शॉन डॉवरिच (नाबाद 27) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन टीम के स्कोर को 120 से आगे नहीं ले जा पाए। कुरैन ने हेटमाएर को आउट किया।
डॉवरिच के साथ कप्तान होल्डर सात रन बनाकर नाबाद हैं।
इंग्लैंड के लिए अली ने तीन, स्टोक्स ने दो और कुरैन ने एक विकेट लिया।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


