Mohan Bhagwat hoisted the flag in violation of the rules

अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर अपनी मनमानी की वजह से विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं। केरल में ज़िला कलेक्टर की मनाही के बावजूद मोहन भागवत ने एक स्कूल में ध्वजारोहण किया...

सरस्वती शिशु मंदिरों और नागपुर संघ कार्यालय की तिरंगा फहराने की वीडियोग्राफी कब होगी

देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह-जगह झंडा फहराया जा रहा है। लेकिन केरल के पलक्कड़ के एक स्कूल में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के झंडा फहराने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

पढ़ें मधु लिमये क्यों थे आरएसएस के विरोधी

दरअसल, क्षेत्र के ज़िला प्रशासन ने एक मेमो जारी किया था जिसमें कहा गया था कि कोई भी नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में झंडा नहीं फहरा सकता। इसके साथ ही ये भी आदेश दिये गए थे कि केवल जनता का कोई प्रतिनिधि या फिर स्कूल का कोई प्रमुख ही ध्वजारोहण कर सकता है। लेकिन कलेक्टर के इस आदेश का उल्लंघन कर मोहन भागवत ने स्कूल में ध्वजारोहण किया जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले को देखते हुए ज़िला प्रशासन स्कूल के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। आपको बता दें कि ये स्कूल आरएसएस समर्थकों का है और उन्होंने भागवत को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था।