जेटली ने कहा, मैंने 2013 में ही क्रिकेट प्रशासन छोड़ दिया है
जेटली बोले - मेरे खिलाफ कही गई सारी बातें झूठी
अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब दिया
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की नूरा कुश्ती पूरे शबाब पर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आरोपों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है।
अपने फेसबुक पेज के जरिए अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब दिया है। जेटली ने "FALSEHOOD AS FREE SPEECH" शीर्षक से अपनी पोस्ट में लिखा है कि ऐसा लगता है कि केजरीवाल झूठ बोलने और नीचा दिखाने में यकीन रखते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने संघीय ढांचे का उल्लंघन किया है।
जेटली ने लिखा, मैंने महसूस किया है कि मुझे इन आरोपों का जवाब देना चाहिए। मैंने 2013 में ही क्रिकेट प्रशासन छोड़ दिया है। 2014 और 2015 के कुछ आंकड़ों को सामने रखकर मुझे इसमें घसीटा नहीं जा सकता।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए जेटली ने कहा कि उनके खिलाफ कही गई सारी बातें झूठी हैं। स्टेडियम 114 करोड़ में बना और पब्लिक सेक्टर कंपनी ने इसका निर्माण किया।
जेटली ने सवाल किया कि किसी अधिकारी की सीबीआई जांच संघीय ढांचे को खतरा कैसे हो सकता है? संघीय ढांचे पर खतरा तब पैदा होता है जब दिल्ली की सरकार केंद्रीय मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करे, जबकि उसके पास दिल्ली पुलिस नहीं है। एक सांसद हैं जो लगातार हमारे खिलाफ लिखते रहते हैं। उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान भी लिखा और सरकार ने जांच बैठा दी। यूपीए सरकार ने भी गड़बड़ी की बात नहीं की। स्टेडियम निर्माण में तकनीकी खामियां जरूर हैं, लेकिन इसमें वित्तीय गड़बड़ी नहीं है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर बड़े आरोप लगाए थे। पार्टी ने आरोप लगाया था कि अरुण जेटली के 15 साल के कार्यकाल में डीडीसीए का दोहन किया गया। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया था कि डीडीसीए के अध्यक्ष रहते हुए अरुण जेटली के वक्त में करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितताएं बरती गईं।