NEWS HELPLINE, MUMBAI, 19TH NOV, 2017

बालदिवस के शुभ अवसर पर उत्पल संघवी स्कूल द्वारा आयोजित 'स्वछता अभियान' कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमित भास्कर साटम स्कूली बच्चो के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वछता अभियान बहुत ही प्रेरणादायक हैं"

"प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया यह अभियान सभी लोगो को प्रेरणा देता हैं। यह अभियान देश के हर कोने में चलाया जा रहा हैं। वक़्त बदल रहा हैं लोग अब अपने आस पास के परिसर की स्वछता के बारे में सोचने लग गए हैं। झुग्गी झोपड़ियों से लेकर विद्यालयों और बड़े बड़े कार्यालयों में अभियान चलाया जा रहा हैं। मोदी जी ने स्वछता के लिए सभी को प्रेरित किया हैं।“

प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए साटम ने कहा, "इस तरह का महत्वपूर्ण अभियान आज से पहले किसी और प्रधानमंत्री द्वारा नहीं शुरू किया गया हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस महत्वपूर्ण विषय के बारे में सोचा और 2 अक्टूबर के ख़ास मौके पर उन्होंने पूरे देश को स्वछता अभियान का महत्त्व समझाया। मुझे लगता है यह अभियान पूरी तरह से सफल हो रहा हैं। लोग स्वछता का महत्त्व समझ रहे हैं। “

बालदिवस के ख़ास मौके पर ‘उत्पल संघवी स्कूल’ द्वारा आयोजित स्वछता अभियान कार्यक्रम की बात करे तो, कई विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ मुंबई के जुहू बीच पर एक साथ इकट्ठा हुए थें। जहां उन्होंने पूरे परिसर की सफाई की कई छात्रों ने हाथ में बैनर लेकर लोगो को स्वछता का महत्व समझाया।

विद्यार्थियों ने स्वछता के साथ साथ लोगो को सन्देश भी दिए। उन्होंने कई दीवालो पर पेंटिंग कर लोगो को स्वछता का महत्त्व समझाने की कोशिश भी की हैं।