Chinese troops transgress Sikkim sector in Doka La area

लाख कोशिशों के बावजूद चीन ने भारत को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। चीन ने दादागिरी दिखाते हुए नाथुला दर्रे को बंद कर दिया है। जहां से हजारों की तादाद में श्रद्धालु मानसरोवर यात्रा के लिए जाते है।

बताया जा रहा है कि चीन ने ये कदम सिक्किम सेक्टर में भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों के बीच हुई झड़प के बाद उठाया है।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारत के सिक्किम सेक्टर में घुसकर दो बंकर भी तबाह कर दिए।

सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के सैनिकों के बीच यह रस्साकशी सिक्किम के डोका ला जनरल एरिया में पिछले दस दिनों से चल रही है।

यह पहली बार नहीं है जब सिक्किम-भूटान-तिब्बत के मिलनेवाले इलाके डोका ला में ऐसा अतिक्रमण हुआ हो। चीनी सैनिकों ने इससे पहले साल 2008 में भी इसी जगह भारतीय सेना के कुछ अस्थायी बंकर नष्ट किये थे। इसी साल चीन के हेलीकॉप्टरों को भी उत्तराखंड के बाराहोटी इलाके में उड़ते हुए देखा गया था। जिसके बाद 20 जून को दोनों पक्षों के सीनियर अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई, लेकिन तनाव बरकरार है।

आपको बता दें कि भारत का चीन के साथ सीमा विवाद है और अक्सर चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हैं। भारत और चीन के बीच चार हजार किलोमीटर से अधिक लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा तीन सेक्टरों पूर्वी, मध्य और पश्चिमी सेक्टर में बंटी है। पूर्वी सेक्टर में अरुणाचल प्रदेश का इलाका पड़ता है जिसके 90 हजार वर्ग किलोमीटर इलाके पर चीन अपना कब्जा जताता है। मध्य सेक्टर में उत्तराखंड, हिमाचल और सिक्किम हैं। इस इलाके में भी उत्तराखंड के बाराहुती क्षेत्र पर चीन दावा जताता रहा है।

पश्चिमी सेक्टर में लद्दाख और अक्साई चिन का इलाका है। चीन ने 1962 की लड़ाई में अक्साई चिन के 38 हजार वर्ग मील इलाके पर कब्जा कर लिया था।

यह ख़बर तब सामने आई है जब हाल ही में अमेरिका में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री ने पाक के खिलाफ सर्जीकल स्ट्राइक का दावा किया था।

सोशल मीडिया पर भी इस मसले पर खामोशी छाई हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ जोर मारने वाली भक्तों की देशभक्ति चीन के मामले पर दिखाई नहीं दे रही।