भारत के दबाव में नेपाल के प्रधानमन्त्री के प्रेस सलाहकार प्रतीक प्रधान का इस्तीफा
भारत के दबाव में नेपाल के प्रधानमन्त्री के प्रेस सलाहकार प्रतीक प्रधान का इस्तीफा
नई दिल्ली। भारतीय विदेश सचिव के विरोध के कारण नेपाल के प्रधानमन्त्री सुशील कोइराला के प्रेस सलाहकार प्रतीक प्रधान ने आज इस्तीफा दे दिया।
प्रधान ने भारतीय दबाव और संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया में चल रहे मधेश विरोध के प्रभाव पर एक विश्लेषणात्मक लेख 'Wrong Advice' प्रकाशित किया था। इस लेख में नेपाल में भारतीय हस्तक्षेप पर प्रश्नचिन्ह लगाए गए थे।
नेपाल के ऑनलाइन समाचारपत्र रिपब्लिक ने सूत्रों को हवाले से खबर दी है कि यह लेख प्रकाशित होने के बाद भारत की कड़ी आपत्ति होने पर नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला पर दबाव बढ़ गया था।
यह भी पढ़ें -
· सीरियाई सेना ने मार डाले कई देशों के अनेक आतंकी
· हिलेरी क्लिंटन ने माना सीरिया में अमरीका की हार
· नेताजी नीतीश को पटकना क्यों चाहते हैं
नेपाल से हमारे संवाददाता नरेश ज्ञवाली का कहना है कि इस इस्तीफे के बाद नेपाल में भारत की आलोचना हो रही है। यह भारतीय हस्तक्षेप का नया परिणाम है। कई नेपाली समाचारपत्रों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
प्रधान ने ट्वीट करके घोषणा की कि - "अपऩी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रभावित होने पर आज प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।"
आफ्नो वैचारिक स्वतन्त्रताको निरन्तरताका लागि प्रधानमन्त्रीको प्रेश सल्लाहकार पदबाट आजैदेखि लागू हुनेगरी राजिनामा गरेको छु ।
— Prateek Pradhan (@prateekpradhan) September 21, 2015


