भ्रष्टाचार के साथ-साथ देश की सुरक्षा से जुड़ा है डीएचएफएल मामला : अजय कुमार लल्लू

योगी आदित्यनाथ तत्काल प्रभाव से ऊर्जा मंत्री को बर्खास्त करें

सितम्बर-अक्टूबर 2017 में ऊर्जा मंत्री किस प्रयोजन से दुबई गए थे

बिजली कर्मचारियों के पीएफ निवेश पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार

राज्य मुख्यालय लखनऊ, 05 नवंबर 2019. उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (President of Uttar Pradesh Congress Committee) अजय कुमार लल्लू ने डीएचएफएल मामले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को घेरते हुए कहा कि सवाल कर्मचारियेां की पसीने की कमाई के साथ-साथ अब तो देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, कैसे कर्मचारियों के पसीने की कमाई देश के प्रति संदिग्ध एवं डिफाल्टर कंपनी को दिया गया।

उन्होंने मांग की कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि सितम्बर-अक्टूबर 2017 में ऊर्जा मंत्री किस प्रयोजन से दुबई गए थे और वहां किन-किन लोगों से मुलाकात की? यह दौरा उसी समय किया गया जब डीएचएफएल का पैसा सनब्लिंक कम्पनी को जा रहा था। ऊर्जा मंत्री 10 दिनों की इस आधिकारिक यात्रा के उद्देश्य बताएं ?

श्री लल्लू ने यह भी मांग की कि सरकार बिजली कर्मचारियों के पीएफ निवेश पर श्वेत पत्र जारी करे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि डीएचएफएल से समझौता योगी आदित्यनाथ की सरकार में हुआ है, सारी जिम्मेदारी सरकार की है, योगी आदित्यनाथ तत्काल प्रभाव से ऊर्जा मंत्री जी को बर्खास्त करें।

श्री लल्लू ने कहा कि ऊर्जा मंत्री जी मानहानि के मुकदमे की धमकी दे रहे हैं, लेकिन 45 हजार कर्मचारियों के पसीने की कमाई को निगल जाना चाहते हैं। आखिर वे इस बात का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं कि उनकी किन गुनहगारों के साथ यारी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऊर्जा मंत्री कल मेरे द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? आखिर इस चुप्पी का राज क्या है ?

DHFL case related to country's security along with corruption: Ajay Kumar Lallu