बीएसपी आवासों में रह रहे लोगों को बेदखल करने, लाठीचार्ज की निंदा, पुनर्वास की मांग — माकपा
रायपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कल भिलाई के सेक्टर-9 में बीएसपी आवासों में रह रहे लोगों को बेदखल करने के लिए की गई तोड़-फोड़ तथा लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है.
विस्थापित लोगों के पुनर्वास की मांग करते हुए माकपा ने आरोप लगाया है कि एक मंत्री के ईशारे पर बिल्डरों के लिए इस जमीन का अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग करने की तैयारियां की जा रही है.
आज यहां जारी एक बयान में माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने कहा है कि जिन लोगों को बेदखल किया गया है और आगे भी बेदखली की तैयारी की जा रही है, उनमें से अधिकांश आवासहीन, दलित-आदिवासी, ठेका मजदूर और सफाई कर्मी हैं. इनमें से कई परिवारों ने तो अपनी गाढ़ी कमाई को दांव पर लगाकर इन आवासों को खरीद लिया है. बेदखली के बाद इनमें से अधिकतर परिवार ऐसे हैं, जिनके पास कोई आवासीय विकल्प नहीं है और भीषण लू में वे खुले आसमान के नीचे पड़े हैं, जबकि ये परिवार एक लंबे अरसे से अपना पुनर्वास किये जाने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं.
माकपा ने मांग की है कि बेदखल लोगों को तुरंत शासन-प्रायोजित योजनाओं के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएं और लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार बीएसपी अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएं.