मकतल में आते हैं वो खंजर बदल बदल के/ या रब मैं कहाँ से लाऊँ सर बदल-बदल के
मकतल में आते हैं वो खंजर बदल बदल के/ या रब मैं कहाँ से लाऊँ सर बदल-बदल के

Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे
नई दिल्ली। सांप्रदायिक हिंसा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने लोकसभा में (Congress during discussion on communal violence in Lok Sabha) बुधवार को मोदी सरकार पर बहुत तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress leader Mallikarjun Kharge) ने कहा कि चुनावी राज्यों में वोटों के लिए दंगे कराए जा रहे हैं। सरकार दंगों की घटनाओं पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें जानबूझकर नजरंदाज कर रही है।
खड़गे ने एक शेर 'मकतल (कत्ल करने की जगह) में आते हैं वो खंजर बदल बदल के। या रब मैं कहाँ से लाऊँ सर बदल-बदल के', कहते हुए सरकार पर करारा वार किया। खड़गे ने कहा,
'आपके पास बहुत से खंजर हैं। आप खंजर बदल-बदल के मकतल (कत्लखाने) में आते हैं।'
खड़गे ने सवाल किया कि आखिर राजग सरकार के सत्ता में आते ही देश में दंगे क्यों बढ़ रहे हैं? Kharge asked why riots are increasing in the country as soon as the NDA government comes to power?
उन्होंने कहा कि राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद दक्षिणपंथी संगठनों का हौसला बढ़ा है। आए दिन उनके भड़काऊ बयान इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को ऐसा हौसला मिला है कि हम कुछ भी करें, लेकिन हम पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। खड़गे ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि दंगे में सरकार की भूमिका है, लेकिन मैं जानना चाहता हूँ कि आपके आने के बाद ही उनको हिम्मत क्यों आती है? उन्होंने इस मामले पर गृह मंत्री से जवाब देने की माँग की।
कांग्रेस नेता श्री खड़गे ने कहा,
'जिस जगह हिंसा हो रही है, वहां कारणों को जानने की कोशिश नहीं की गई। सरकार इसे हल्के में ले रही है। वह नहीं चाहती कि इस देश में अमन रहे। सब मिलकर रहें। यह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति चल रही है। शांति को भंग करने का काम शुरू किया गया है।'
Wherever BJP is in power in the country, there is complete communal harmony: Subramanian Swamy, Leader, BJP #RiotBlamegame
— TIMES NOW (@TimesNow) August 13, 2014


