मनमोहन का "स्वागत" किया और मोदी से "मुलाकात" की ओबामा ने !
मनमोहन का "स्वागत" किया और मोदी से "मुलाकात" की ओबामा ने !

भारत को अमरीका का व्यापारिक उपनिवेश बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ने ही सारी सीमाएं तोड़ दीं लेकिन ओबामा प्रशासन ने डॉ. मनमोहन सिंह को जो सम्मान दिया नरेंद्र मोदी उस सम्मान से वंचित रहे।
व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेब साइट पर दो खबरें हैं। 30 सितंबर 2014 को प्रकाशित एक खबर मोदी की अमरीका यात्रा से संबंधित है, उसका शीर्षक है- "ओबामा ने की मोदी से मुलाकात" ( President Obama Meets with Indian Prime Minister Narendra Modi)। जबकि 24 नवंबर 2009 को डॉ. मनमोहन सिंह की अमरीका यात्रा पर प्रकाशित खबर का शीर्षक है "ओबामा ने मनमोहन सिंह का स्वागत किया" ( The First State Dinner: President Obama Welcomes His Excellency Dr. Manmohan Singh of India )।
अब इन खबरों के अनुसार "मुलाकात" और "स्वागत" का अंतर तो समझतें हैं न आप ?


