मनीष सिसोदिया से डरती है सीबीआई : केजरीवाल
मनीष सिसोदिया से डरती है सीबीआई : केजरीवाल
नई दिल्ली, 19 जनवरी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज करने के एक दिन बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एजेंसी उप मुख्यमंत्री से डरी हुई है।
बता दें सीबीआई उप मुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ 'टाक टू एके' अभियान में अनियमितता को लेकर जांच कर रही है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया,
"मनीष सिसोदिया आज सीबीआई का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंची। अभी तक लोगों को सीबीआई से डराया जाता था, लेकिन यह पहली बार है कि जब सीबीआई किसी से डर रही है।"
सीबीआई ने बुधवार को सिसोदिया और कुछ अनाम सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की। इनके खिलाफ 'टाक टू एके' अभियान में अनियमितता को लेकर जांच की जा रही है।
केजरीवाल का यह अभियान सार्वजनिक रूप से लोगों के साथ बातचीत के लिए था। इसमें आम आदमी पार्टी (आप) नेता तक लोग सोशल मीडिया के जरिए पहुंच सकते थे।
अपने खिलाफ सीबीआई जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि पूरा देश जानता है कि यह कार्रवाई क्यों की गई है।
सिसोदिया ने कहा,
"जब हमने कहा है कि हम पंजाब के मादक पदार्थो के कारोबारी बिक्रम मजीठिया को जेल भेजेंगे, तभी उन्होंने (भाजपा ने) मेरे खिलाफ एक सीबीआई मामला दर्ज किया।"
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं बचा है।
सिसोदिया ने कहा,
"वे (भाजपा) परेशान हैं क्योंकि वे उत्तर प्रदेश चुनाव नहीं जीत रहे हैं, जबकि हम पंजाब और गोवा जीत रहे हैं। इसी वजह से वे हताशा में कुछ भी किए जा रहे हैं।"
सिसोदिया ने चुनौती दी,
"मोदी जी मैदान में आइये, आपको भी पता लगेगा आपने किससे पंगा लिया है।"
Watch
मोदी जी आइए मैदान में आइए आपको भी पता लगेगा की अपने किस्से पंगा लिया है - @msisodia pic.twitter.com/YOCieAdi3e— AAP In News (@AAPInNews) January 19, 2017
Modi ji has turned both CBI n RBI into laughing stocks
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 19, 2017
सीबीआई की टीम दिल्ली सरकार के विज्ञापन विभाग पहुंची। मोदी जी! मैं तो सुबह से अपने घर और दफ्तर में इंतज़ार कर रहा था। 1/2
— Manish Sisodia (@msisodia) January 19, 2017
मोदी जी! आपकी ये सीबीआई-धमकी पंजाब में आपके चहेते ड्रग माफिया मजीठिया को नहीं बचा पाएंगीं। उसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 2/2
— Manish Sisodia (@msisodia) January 19, 2017
Watch | Dy CM Manish Sisodia on CBI Enquiry against him. pic.twitter.com/6sCDeuVGQu
— AAP In News (@AAPInNews) January 19, 2017


