मनोचिकित्सकों की चेतावनी ट्रम्प में आत्ममुग्धता की बीमारी, ऑनलाइन पिटीशन
मनोचिकित्सकों की चेतावनी ट्रम्प में आत्ममुग्धता की बीमारी, ऑनलाइन पिटीशन
मनोचिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प में आत्ममुग्धता की बीमारी के सभी लक्षण पाए जाते हैं।
मनोचिकित्सकों ने हाल ही में खुल कर ट्रम्प के व्यवहार के बारे में सचेत किया है। जॉन डी गार्टनर ने कहा है कि ट्रम्प भयंकर रूप से मनोरोग में ग्रस्त हैं और व्यावहारिक रूप से वे राष्ट्रपति नहीं बन सकते। उनका कहना है कि ट्रम्प में बुरी आत्ममुग्धता के लक्षण पाए जाते हैं।
इस संबंध में जॉन डी गार्टनर ने एक ऑनलाइऩ पिटीशन भी दायर की है,जिसको दस दिन में यह समाचार लिखे जाने तक 15552 लोगों का समर्थन मिल चुका है। पिटीशन का शीर्षक है –
Mental Health Professionals Declare Trump is Mentally Ill And Must Be Removed
डॉक्टर जूली फ़ाटरिल ने भी एक अमरीकी समाचार पत्र से बात करते हुए कहा कि आत्ममुग्धता ट्रम्प के मानसिक असंतुलन का एक पहलू है जिसके कारण वे अपने बारे में सच्चाई को नहीं देख सकते अतः किसी को संतुष्ट करने के लिए तर्क का सहारा नहीं ले सकते।
उन्होंने कहा कि तीस लाख महिलाओं ने प्रदर्शन किए लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई, उनके सलाहकारों ने कहा कि यह नीति लाभदायक नहीं है लेकिन उन्होंने कोई महत्व नहीं दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरीका के तीन अहम मनोचिकित्सकों ने दिसम्बर में तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक पत्र लिख कर ट्रम्प के व्यवहार पर गहरी चिंता जताई थी। हारवर्ड और केलीफ़ोर्निया विश्व विद्यालय के इन प्रोफ़ेसरों ने अपने पत्र में लिखा था कि नहीं लगता कि ट्रम्प में राष्ट्रपति पद की बड़ी ज़िम्मेदारियां निभाने की क्षमता पाई जाती हैं।
Senator Chuck Schumer: Trump is mentally ill and must be removed - Sign the Petition! https://t.co/FFPcSoC035 via @Change
— John Gartner, Ph.D. (@johndgartner) January 26, 2017
@NASWDDCMETRO Trump is mentally ill and must be removed. Sign/share petition for mental health professionals (only) https://t.co/qzcfKufq9l


