मशहूर कन्नड़ विद्वान एम.एम.कलबुर्गी की हत्या, हिंदुत्ववादी आतंकवाद ने ली बलि
मशहूर कन्नड़ विद्वान एम.एम.कलबुर्गी की हत्या, हिंदुत्ववादी आतंकवाद ने ली बलि
नई दिल्ली। कर्नाटक के धारवाड़ में मशहूर कन्नड़ विद्वान और हंपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एम.एम.कलबुर्गी की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने दिनदहाड़े उनके घर पर उन्हें गोली मारी।
कलबुर्गी 77 साल के थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धारवाड़ के पुलिस आयुक्त रवि प्रसाद ने बताया कि हमलावर ने कलबुर्गी को कल्याण नगर इलाके में स्थित उनके मकान के मुख्य दरवाजे पर बिलकुल सामने से गोली मारी।
खून से लथपथ कलबुर्गी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रसाद ने कहा, "हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हमलावर की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है।"
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और वारदात को अंजाम देकर भाग गए।
धार्मिक और सामाजिक मामलों पर अपने आजाद ख्याल रखने वाले कलबुर्गी पुरालेख विशेषज्ञ थे। कन्नड़ साहित्य, खासकर वाचना साहित्य के वह विद्वान माने जाते थे।
उत्तरी कर्नाटक के विजयनगर जिले के यारागल गांव में 1938 में जन्मे कलबुर्गी कर्नाटक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे।
उन्हें साहित्य अकादमी, नुरुपातुंगा और पंपा पुरस्कारों सहित कई सम्मानों से नवाजा जा चुका था।
कलबुर्गी की हत्या के लिए शक की सुई कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी आतंकी संगठनों की तरफ जा रही है और समझा जाता है कि उनकी हत्या की रूपरेखा एक वर्ष पहले ही बन गई थी। पिछले वर्ष विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने दत्रिण कन्नड़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कलबुर्गी का पुतला फूंका था और गिरप्तारी की मांग की थी। कलबुर्गी मूर्ति पूजा सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने बेबाक बयानों से अक्सर विवाद पैदा कर देते थे।
मीडिया में बजरंग दल के सह-संयोजक भुविथ शेट्टी का बयान तैर रहा है जिसमें उसने एम.एम.कलबुर्गी की हत्या का स्वागत किया है। केंद्र में मोदीसरकार बनने के बाद हिंदुत्ववादी आतंकियों का हौसला बढ़ गया है।
Kalburgi murder: Bajrang Dal leader says another rationalist next
Thanks Mythili Nayar for sharing this. It is disgusting. What is wrong with people who use religion as a tool to... http://t.co/gkDlgJDtUj
— Mark Ulyseas (@marculyseas) August 30, 2015
This probably means BJP leaders are protesting against karnataka sarkar tomorrow. https://t.co/FEMCvhByEu
— Wildcard Vidyut (@Vidyut) August 30, 2015
Protests at Bengaluru's Town Hall against scholar #Kulbargi's murder pic.twitter.com/WTw6PMRvZr
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) August 30, 2015


