मालवणी शराब कांड के विरोध में महाराष्ट्र सदन पर प्रदर्शन
मालवणी शराब कांड के विरोध में महाराष्ट्र सदन पर प्रदर्शन
मुंबई में हुए मालवणी शराब कांड के विरोध में नौजवान भारत सभा ने आज दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन पर प्रदर्शन किया।
मालवणी शराब कांड मुंबई के इतिहास में सबसे भयानक नकली शराब कांड है। मालवणी शराब कांड में 17 जून को लगभग 200 लोगों की ज़हरीली शराब का सेवन करने से मृत्यु हो गई। पीड़ित लोगों में ज्यादातर दिहाड़ी मज़दूर, रेड़ी खोमचा लगाने वाले और गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले लोग शामिल थे। ज़हरीली शराब पीने से 200 लोगों की मौत होने के साथ-साथ कइयों की आँखों की रौशनी चली गयी तो कुछ अभी भी बेहद बीमार हालत में हस्पताल में दाखिल हैं।
नौजवान भारत सभा के प्रदेश संयोजक योगेश ने कहा कि सरकार असली मुलजि़मों को बचाने के लिए मृत लोगों का आंकड़ा सिर्फ 103 बता है, ताकि पीड़ित परिवारों को कम से कम मुआवज़ा देना पड़े।
इस पूरे कांड की निंदा करते हुए नौजवान भारत सभा की ओर से शिवानी ने बात रखते हुए कहा कि सरकार के इस उदासीन रवैये की कठोरतम निंदा की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने माँग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय निस्पक्ष जाँच करवाई जाए और इस हादसे के लिए जि़म्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पीड़ित लोगों व उनके परिवार वालों को सरकार 10 लाख रुपये मुआवजे़ के रूप में दे और जो लोग अभी भी हस्पताल में अपने जीवन की लिए लड़ रहे हैं, उनका सरकारी हस्पतालों में मुफ्त इलाज होना चाहिएं।
दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा ने भी इस प्रदर्शन में शिरकत की।


