मीडिया के सेल्फीकाल में खट्टर सरकार का पत्रकारों को हुक्म, खबरदार जो सीएम के पास फटके
मीडिया के सेल्फीकाल में खट्टर सरकार का पत्रकारों को हुक्म, खबरदार जो सीएम के पास फटके
नई दिल्ली। ये मीडिया का सेल्फीकाल है, जिसमें गोदी मीडिया सरकारजी के साथ सेल्फी खींचने में एक-दूसरे पर गिरे पड़ते हैं, जबकि कई पत्रकार कठिन सवाल पूछकर सरकारजी के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। हरियाणा की खट्टर सरकार ने सेल्फी पत्रकारों और सवाली पत्रकारों दोनों से छुटकारा पाने का उपाय निकाल लिया है और बाकायदा हुक्म जारी किया है कि सभी पत्रकार भविष्य में हिदायतों की अनुपालना करें तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम,प्रेस कांफ्रेंस व बाइट लेने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से उचित दूरी बनाए रखें।
दरअसल हरियाणा की खट्टर सरकार ने मीडिया के लिए नया फरमान निकाला है। HaryanaNewsline के मुताबिक सोनीपत जिले के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी की तरफ आए इस नोटिफिकेशन में मीडियाकर्मियों से मुख्यमंत्री खट्टर से बाइट लेते समय या प्रैस कांन्फ्रेंस के दौरान उचित दूरी बनाए रखनी की हिदायत दी गई है।
नोटिफिकेशन में लिखा है कि,
” प्राय देखने में आया है कि माननीय मुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस या बाइट लेने का दौरान पत्रकार और कैमरामैन अपना माइक,कैमरा इत्यादि मुख्यमंत्री महोदय के बिल्कुल नजदीक ले जाते हैं। साथ ही बाइट लेने के बावजूद कुछ पत्रकार साथी बार बार मुख्यमंत्री के पास जाते हैं।“
इस नोटिफिकेशन के अंत में चेतावनी देते हुए लिखा कि “भविष्य में आप द्वारा इस संबंध में बरती गई लापरवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।“
वैसे ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का विवाद सामने आया हो।
बड़ी खबर: हरियाणा के लोक संपर्क विभाग ने यह पत्र जारी किया है जिसमें पत्रकारों को कहा गया है कि मुख्यमंत्री से ‘उचित दूरी’ बनाकर रखें. ऐसा पत्र जारी करने वाली यह पहली सरकार है. pic.twitter.com/mLnXdYtKZ5
— Haryana Newsline (@HaryanaNewsline) November 14, 2017
वाह पत्रकारों के साथ साथ जनता को भी बता दें, उचित दूरी में रहें।।।। https://t.co/FIG1XOPDFg
— VIKRANT YADAV (@ReporterVikrant) November 14, 2017
Kyo "Mata" nikal hai CM ko? jo auro ko faail jayegi?
— Pasand Arora (@Pasand_Arora) November 14, 2017


