बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश मायावती की कल दिनांक 03 फरवरी, 2017 को मुजफ्फरनगर व एटा जि़ले में चुनावी जनसभा।

लखनऊ, 02 फरवरी 2017: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती, कल दिनांक 03 फरवरी (दिन शुक्रवार) से उत्तर प्रदेश में चुनावी अभियान के तहत मुजफ्फरनगर व एटा जिले में दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।

इस कार्यक्रम के तहत सुश्री मायावती जी की पहली चुनावी जनसभा मुजफ्फरनगर जि़ले में नुमाइश ग्राउण्ड, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में होगी जबकि एटा जि़ले के सैनिक पड़ाव मैदान (नुमाइश ग्राउण्ड), जी.टी. रोड, एटा में आयेजित होगी।

इसके अगले दिन दिनांक 04 फरवरी 2017 को जिला बरेली व फिरोजाबाद में दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

पार्टीकी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश विधान सभा की सभी 403 सीटों पर अपनी पूरी दमदारी व तैयारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर प्रदेश में जंगलराज समाप्त करके ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की पुनः सरकार बनाने के लिये चुनाव लड़ रही है।