मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामला : गया से पटना तक राजद का 'एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ साइकिल मार्च'
मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामला : गया से पटना तक राजद का 'एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ साइकिल मार्च'
मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामला : गया से पटना तक राजद का 'एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ साइकिल मार्च'
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बिगड़ती कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का ज़िक्र करते हुए घोषणा की है कि उनकी पार्टी गया से पटना तक 'एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ साइकिल मार्च' का आयोजन करेगी, ताकि एनडीए सरकार की नाकामियों को उजागर किया जा सके, और उम्मीद जताई कि महागठबंधन का साथ देने के लिए जनता इस मार्च में शामिल होकर इसे समर्थन देगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि शेल्टर होम में 40 बच्चियों के साथ नेताओं व अधिकारियों द्वारा रेप के मामले की जानकारी बिहार सरकार के पास मार्च से ही थी। कई बच्चियों का गर्भपात कराया गया, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामले को ढंकने का प्रयास किया जा रहा है।
आपको बता दें यह मामला प्रकाश में आया था जब मुंबई की संस्था टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइसेंज (TISS) की टीम ने बालिका गृह के सोशल ऑडिट रिपोर्ट में 21 लड़कियों के साथ यौन शोषण का खुलासा किया था। इस मामले 21 लड़कियों की मेडिकल रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमें यौन शोषण की पुष्टि हुई है। इसके बाद बिहार सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
- अल्लाह बख़्श: एक भूला हुआ धर्मनिरपेक्ष शहीद
- युद्ध बनाम आतंकवाद: कैसे हथियारों का कारोबार तय करता है वैश्विक राजनीति का रुख?
- 'बंदरों की लड़ाई' और मदारी की हँसी: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर न्यायमूर्ति काटजू की चेतावनी
- विक्रम मिस्री भी कम 'गुनाहगार' नहीं ! मतलब कि देश महान हो गया
- सूरजगढ़ खनन और आदिवासी विस्थापन: विकास की आड़ में आदिवासी अधिकारों का दमन


