मुलायम का आशीर्वाद मिलने के बाद शिवपाल की अखिलेश-रामगोपाल के गढ़ में जबर्दस्त धमक, देखें तस्वीरें

लखनऊ, 14 अक्तूबर। समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर समाजवादी पार्टी के अपदस्थ राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने अनुज और समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता शिवपाल सिंह यादव को जाकर आशीर्वाद दिया तो शिवपाल ने तुरंत अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के गढ़ में रोड शो करके जबर्दस्त धमक दी।

फिरोजाबाद के कठफेरी से शुरू होकर इस रोड शो को टुंडला तक जाना था। 60 किमी का यह रोड शो अभी भी देर रात तक जारी है। यात्रा में हजारों की संख्या में वाहन व लाखों की संख्या में जनता मौजूद है। बड़ी संख्या में जुटे शिवपाल समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा है। बता दें यह इलाका अखिलेश यादव और ऱामगोपाल यादव का गढ़ समझा जाता है। इस इलाके में शिवपाल की जबर्दस्त धमक से महागठबंधन में रास्ता तलाश रहे अखिलेश यादव के लिए मुसीबत पैदा हो गई है।

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने के बाद यह शिवपाल यादव की पहली फिरोजाबाद यात्रा है। इस रोड शो के लिए जगह-जगह तैयारियां की गई हैं।

इटावा से फिरोजाबाद के टूंडला तक सड़क के दोनों ओर लोगों ने शिवपाल सिंह का स्वागत किया। इस दौरान पूरे रोड शो में जगह-जगह बने मंच पर उनका काफी जोरदार स्वागत किया गया। गाड़ियों की लंबी कतारें उनके पीछे पीछे चल रही हैं।

देखें तस्वीरें -

Shivpal Singh Yadav FirozabadShivpal Singh Yadav FirozabadShivpal Singh Yadav FirozabadShivpal Singh Yadav Firozabad

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें