मुलायम के जिले में प्रशासन फैला रहा सांप्रदायिक तनाव
मुलायम के जिले में प्रशासन फैला रहा सांप्रदायिक तनाव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र वाले ज़िले आज़मगढ़ में प्रशासनिक अधिकारी सांप्रदायिक तनाव फैला रहे हैं।
यह आरोप रिहाई मंच ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र लिखकर लगाया है।
रिहाई मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल यादव का खिलेश यादव को संबोधित पत्र निम्नवत् है -
प्रति, दिनांक -15 मई 2016
अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार
विषय – आजमगढ़ के थाना क्षेत्र फरिहा के खुदादातपुर–संजरपुर के आसपास सांप्रदायिक तनाव फ़ैलाने में संलिप्त जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के सन्दर्भ में .
महोदय,
दिनांक 14 मई 2016 की शाम को खुदादापुर में दो पक्षों के निजी मामले को पुलिस और सांप्रदायिक तत्वों की मिली भगत से उक्त गाँव में पुलिस और सांप्रदायिक तत्वों ने गाव में घुस कर मारपीट करके इस पूरे मामले को सांप्रदायिक बना दिया. इस सन्दर्भ में आपको अवगत कराना है कि पूरा जिला प्रशासन जिले को सांप्रदायिक हिंसा की आग में झोंकने की तैयारी कर रहा है. जिसकी तस्दीक इस तथ्य से होती है कि 14 मई की रात 400-500 के लगभग सांप्रदायिक तत्वों के साथ पुलिस प्रशासन मुसलमानों के घरों में जाकर तोड़–फोड़ किया. आज दिनांक 15 मई को आजमगढ़ के संजरपुर, खुदादातपुर समेत पूरे इलाके में हजारों की संख्या में सांप्रदायिक तत्वों की भीड़ मुसलमानों के गांवों की घेराबंदी कर रही हैं. इस स्थिति में जिला प्रशासन कोई कार्रवाई न करके सांप्रदायिक तत्वों के साथ ही खड़ा है.
ऐसी भयावह स्थिति में प्रदेश सरकार तत्काल हस्तक्षेप करके स्थिति पर नियंत्रण करे.
द्वारा
अनिल यादव
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,रिहाई मंच


