मुलायम सिंह के बयान के बाद शिवपाल ने वीडियो जारी कर कहा- हम फिर लड़कर जीतेंगे
मुलायम सिंह के बयान के बाद शिवपाल ने वीडियो जारी कर कहा- हम फिर लड़कर जीतेंगे
नई दिल्ली, 12 मार्च। लगता है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अच्छे दिन तो चले गए उल्टे अब उनकी उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहाँ सपा के अपदस्थ राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव ने हार का ठीकरा अपरोक्ष रूप से अखिलेश और गठबंधन पर फोड़ा है तो शिवपाल सिंह यादव ने “हम फिर लड़कर जीतेंगे” कहकर अखिलेश को नई सिरे से चुनौती पेश कर दी है।
मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को हार का पूरा जिम्मेदार बताते हुए अखिलेश यादव को असहज कर दिया। इसी क्रम में अब शिवपाल सिंह यादव ने एक वीडियो जारी कर ट्वीट किया है कि “हम फिर लड़कर जीतेंगे”।
वीडियो में मुलायम और शिवपाल का प्रमुखता से दिखाया गया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन की आवाज में कहा गया है कि “चरित्र जब पवित्र है, तो क्यों है ये दशा तेरी, ये पापियों को हक नहीं, कि लें परीक्षा तेरी. तू खुद की खोज में निकल, तू किसलिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है”।
इससे पहले कल समाजवादी पार्टी की हार पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि न तो यह समाजवादियों की हार है, न ही यह समाजवादी पार्टी की हार है। यह घमंड की हार है।
कहा जा रहा है कि अखिलेश कैम्प ने जसवंतनगर में शिवपाल को हराने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था।
हम फिर लड़कर जीतेंगे। pic.twitter.com/aYlewGIQPf
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 12, 2017
हम फिर लड़कर जीतेंगे। pic.twitter.com/aYlewGIQPf
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 12, 2017


