मुश्किलें बढ़ीं सीबीआई निदेशक रंजीत सिंहा की
मुश्किलें बढ़ीं सीबीआई निदेशक रंजीत सिंहा की
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक रंजीत सिन्हा को अलग रखने को लेकर एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर सुनवाई आठ सितंबर तक स्थगित कर दी है।
इस मामले में मीडिया रिर्पोटिंग पर रोक लगाने से भी शीर्ष अदालत ने आज इनकार कर दिया। सीबीआई निदेशक के वकीलों ने न्यायमूर्ति एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति एस ए बोव्डे की खंडपीठ के समक्ष दलील दी कि सिन्हा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह वकील प्रशांत भूषण से पूछे कि उन्हें दस्तावेज कहां से मिले।
मीडिया को इस संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित करने से रोकने के सीबीआई निदेशक का अनुरोध न्यायालय ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह मीडिया को संबंधित खबर प्रकाशित करने से नहीं रोक सकता। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के घर की विजिटर्स डायरी को शपथपत्र के साथ जमा काराया जाए।
उल्लेखनीय है कि भूषण ने आरोप लगाया है कि सिन्हा के घर आने जाने वालों में रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के अधिकारियों सहित अनेक ऐसे लोग शामिल हैं, जिन पर टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले और कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में भी आरोप लगे हैं। सीपीआईएल की याचिका पर ही शीर्ष अदालत ने टूजी स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंस खारिज किये थे।
प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि सिन्हा के 2 जनपथ वाले घर पर रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) के अधिकारी उनसे कई बार मिल चुके हैं। 2जी मामले में एडीएजी के अफसरों पर भी आरोप हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत सिन्हा ने एडीएजी के दो अधिकारियों से अपने घर मुलाकात की बात मानी है। हालांकि, इसकी सफाई में उनका कहना है, 'अगर किसी को भी मेरे (सीबीआई) अधिकारियों को लेकर कोई शिकायत है, तो इसे दूर करना मेरा फर्ज है।' सिन्हा ने दावा किया कि उन्होंने एडीएजी को कोई फायदा नहीं पहुंचाया है।
सिन्हा ने बुधवार को कहा, 'एडीएजी के दो अफसरों ने मुझसे कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। प्लीज, आप कुछ करिए। मैंने मामले को देखा। जांच करने वाले अधिकारी या जॉइंट डायरेक्टर से मामले की प्रगति के बारे में बात की। क्या वे आतंकवादी हैं? क्या आप चाहते हैं कि मैं खुद को सबसे अलग कर लूं और अपनी ही दुनिया में रहूं?' उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि आरोपियों के करीबी लोगों या अभियुक्तों से मिलकर उन्होंने कोई गलती नहीं की।
सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी जासूसी हो रही है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर जो दो डायरी हैं, उनमें ऐसे किसी विजिटर्स का रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि तीसरी डायरी (जिसका भूषण ने जिक्र किया है) कहां से आ गई। कोई मुझ पर नजर रख रहा है।' जब उनसे पूछा गया कि इसके पीछे कौन है तो सिन्हा ने कहा, 'मुझे नहीं पता। अगर यह कॉरपोरेट जंग है और कोई मुझे निजी दुश्मनी निकाल रहा है। ये लोग क्या करना चाहते हैं? यह मेरी इमेज खराब करने की कोशिश है। मेरे खिलाफ गहरी साजिश रची गई है।'
सुप्रीम कोर्ट, टूजी स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंस खारिज, सीबीआई चीफ रंजीत सिन्हा, मुश्किलें बढ़ीं सीबीआई निदेशक रंजीत सिंहा की, सीबीआई निदेशक रंजीत सिंहा, प्रशांत भूषण, टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला,Supreme Court Rejects 122 licenses of the 2G spectrum, CBI chief Ranjit Sinha, CBI Director Ranjit Sinha difficulties increased, the CBI director Ranjit Sinha, Prashant Bhushan, 2G spectrum scam, coal block allocation scam,Supreme Court asks NGO to back allegations against CBI director Ranjit Sinha,


