“मैं लड़ेगा” : आकाश प्रताप सिंह के मजबूत कंधों पर खड़ी एक मर्मस्पर्शी कहानी
Main Ladega Review in Hindi: Underdog Story Narrated with A Lot of Heart, Starring Akash Pratap Singh

Main Ladega Review in Hindi: Underdog Story Narrated with A Lot of Heart, Starring Akash Pratap Singh
मैं लड़ेगा फिल्म समीक्षा
मुंबई, 27 अप्रैल 2024 (न्यूज़ हेल्पलाइन) "मैं लड़ेगा" एक मर्मस्पर्शी और जानदार फिल्म है, जो हमें दिखाती है कि मुश्किलों से लड़ना और हारना और फिर खड़े होकर उसका सामना करना ही ज़िन्दगी है। फिल्म के नायक आकाश प्रताप सिंह के अभिनय ने इस कहानी को और भी गहरा और इमोशनल बनाया है, जो हर दर्शक के दिल को छू लेती है। यह फिल्म एक बहुत अच्छे सामाजिक संदेश के साथ एक प्रेरणादायक कहानी बताती है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है यह कहानी और क्यों है यह खास।
फिल्म “मैं लड़ेगा” की कहानी
इस फिल्म के अहम किरदार का नाम है आकाश (आकाश प्रताप सिंह)। आकाश एक बेहद आम परिवार से आने वाला आम लड़का है, जिसकी ज़िन्दगी की परेशानियां कभी कम नहीं होतीं। दरअसल, उसकी ज़िन्दगी की सभी बड़ी परेशानी उसके पिता हैं। आकाश के पिता को शराब पीने की आदत होती है, इतना ही नहीं वह घर में झगड़ा करते हैं और उससे भी मन नहीं भरता तो मारते भी हैं।
इन सभी चीजों से परेशान आकाश की मां उसे और उसके छोटे भाई को लेकर अपने पिता के घर एक दिन चली जाती है। इन सब के बीच आकाश की पढ़ाई न खराब हो इसलिए उसकी मां और नाना उसे आर्मी हॉस्टल भेजने का फैसला करते हैं। आकाश मां को छोड़कर जाना नहीं चाहता लेकिन आखिर में उसे मां की बात माननी ही पड़ती है।
एक तरफ मां को लगता है कि हॉस्टल में भेजने से आकाश को एक सुरक्षित जगह पर रहने के लिए मिल गया है, साथ ही वह स्कूल और अपनी आगे की पढ़ाई पर ध्यान दे सकेगा। हॉस्टल में रहते समय आकाश को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन एक क्लासमेट की मदद से उसका हौसला बढ़ता है और वह मुश्किलों का सामना करता है। हॉस्टल से भागने वाला आकाश अब कुछ करना चाहता है।
अपने परिवार, खास कर अपनी मां को सहारा देने के लिए और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के साथ, आकाश हॉस्टल में होने वाले बॉक्सिंग कंपटीशन में भाग लेने का फैसला करता है। हालांकि, उसे बॉक्सिंग सिखाने वाला कोई नहीं मिलता और जो मिलता है वो उसे सिखाना नहीं चाहता। दरअसल, उसी के क्लास में मौजूद गुरपाल कई साल से बॉक्सिंग का वो खिताब अपने नाम करने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन उसे कभी कामयाबी नहीं मिलती। हालांकि, गुरपाल बाद में मान जाता है और इस तरह से आकाश अपने बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ता है।
“मैं लड़ेगा” में आकाश प्रताप सिंह का शानदार काम
फिल्म में आकाश की भूमिका निभाते हुए आकाश प्रताप सिंह ने शानदार काम किया है। उन्होंने अपने किरदार के इमोशंस और संघर्षों को, दर्द से लेकर सफलता मिलने तक के सफर को बहुत खूबसूरती से पेश किया है, और यही वह चीज है जो फिल्म को रियल टच दे रही है। कहा जाए तो उनकी एक्टिंग फिल्म की मजबूत कड़ी है और इसने ही इसे इतना शक्तिशाली बनाया है। उनके किरदार से हमें देखने मिलता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम आगे बढ़ते रहना चाहिए। एक मुश्किल पारिवारिक स्थिति से जूझ रहे बच्चे का उनका किरदार असल में दिल को छू लेने वाला है।
फिल्म में अपनी भूमिका को निभाते हुए आकाश प्रताप सिंह ने शानदार अभिनय का परिचय दिया है। अपने अभिनय से उन्होंने अपने किरदार के भावनाओं और संघर्षों को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया है, जो दर्शकों को रेलिटेबल लगता है। उनका अपने किरदार के प्रति सच्चाई फिल्म को एक नई ऊंचाई पर ले जाती है, और दर्शकों को एक असली कहानी और मजबूत संदेश देती है।
दूसरे एक्टर्स की बात करें तो, गंधर्व दीवान, वल्लरी विराज और अश्वथ भट्ट ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहानी को रियल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, साथ अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। आकाश प्रताप सिंह ने फिल्म में एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि इस फिल्म की कहानी, और डायलॉग भी लिखे हैं और यह वाकई में बहुत ही शानदार हैं। इसमें इमोशन, ड्रामा और रियलिटी का बेहतरीन मिक्चर है। उनका लेखन किरदारों में गहराई तक उतरता है, जिससे कहानी से जुड़ना आसान हो जाता है। गौरव राणा ने "मैं लड़ेगा" का डायरेक्शन बहुत बढ़िया किया है।
"मैं लडेगा" का म्यूजिक बहुत अलग सा है, फिल्म में हर मूड के लिए एक शानदार गाना है, फिल्म का म्यूजिक कमाल का है, साथ ही कैमरा वर्क भी बहुत बढ़िया है, जिसमें मुश्किल बॉक्सिंग सीन और आकाश के सामने आने वाली मुश्किलों को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म – मैं लड़ेगा
निर्देशक - गौरव राणा
मैं लड़ेगा का कास्ट – आकाश प्रताप सिंह, गंधर्व दीवान, ज्योति गौबा, अश्वथ भट्ट, वल्लरी विराज
रेटिंग- 4स्टार्स
अवधि – 2घंटा 28मिनट


