मोदीराज में नौजवान सबसे ज्यादा आत्महत्या कर रहे हैं, फिर भी अच्छे दिन ?
मोदीराज में नौजवान सबसे ज्यादा आत्महत्या कर रहे हैं, फिर भी अच्छे दिन ?
डॉ. मुकेश कुमार
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल मुख्यालय में छात्र-नौजवानों तथा वंचित समाज के लोगों ने एकदिवसीय धरना दिया।
मोदी सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों, रेलवे में 3 साल से भर्ती बंदी, बोरना पंचायत जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण तथा बिहार में शिक्षा- चिकित्सा व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ नौजवान संघर्ष सभा के बैनर तले प्रदर्शन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए नवीन कुमार पंडित ने कहा सभी सरकार कहती है कि हम युवाओं के लिए काम करेंगे लेकिन युवओं की बड़ी समस्या बेरोजगारी पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इसके उलट 3 साल से रेलवे की भर्ती बंद है। चुनाव से पहले मोदी सरकार हर साल 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकार आज उल्टा कर रही है। रोज़गार बढ़ने के बजाय घटता ही जा रहा है। नौजवान इस देश में सबसे ज्यादा आत्महत्या कर रहे हैं। फिर भी सरकार अच्छे दिन का सपना लोगों को दिखा रही है ऊपर से 23 रेलवे स्टेशन को बेचने की बात चल रही है। इंडियन एयरलाइंस को बेचा जा रहा है। केंद्र सरकार के कदम से साफ जाहिर होता है कि सरकार हर कीमत पर पूंजीपतियों की सेवा करने की दिशा में बढ़ रही है। इन अहम सवालों से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए साम्प्रदायिक उन्माद, युद्धोन्माद फैलाया जा रहा है। सवर्ण-सामन्ती ताकतों और भगवा ब्रिगेड को दलितों-अल्पसंख्यकों की हत्या की छूट मिली हुई है।
सभा को संबोधित करते हुए मो. आक़िब Md Aquib ने कहा कि नीतीश जी की सरकार सड़क -नाला, बिजली-पानी आदि के क्षेत्र में विकास की बात करके सत्ता में आए लेकिन 10 हजार से ज्यादा की आबादी वाले बोरना गांव तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है, इलाके का चिकित्सा केंद्र को खुद ईलाज की जरुरत है। 24 घंटा बिजली देने का वादा पूरी तरह जुमला निकला है कई इलाके में 5 से 6 घण्टे ही बिजली रहती है ऊपर से फर्जी बिल भेजकर जनता का रक्त चूसने का काम जारी है।
सभा में अपनी बात रखते हुए आलोक नागर ने कहा कि केंद्र की सरकार मनुवाद के एजेंडे पर काम कर रही है। अभी दो दिन पूर्व मेडिकल की परीक्षा में देश की 85 प्रतिशत आबादी, जो एससी-एसटी व ओबीसी की है, के लिए 49.5 प्रतिशत सीट और उधर 15 प्रतिशत सवर्ण जाति के लोगों के लिए 50.5 प्रतिशत सीट सुरक्षित कर दिया गया है। आजादी के बाद वंचित जाति -समाज पर यह सबसे बड़ा हमला है और आज दलित- महादलित पिछड़ी और अत्यंत पिछड़ी जाति के लोग इसके विरोध में आगे नहीं आएंगे तो आनेवाले समय में सभी परीक्षा में यही फॉर्मूला लागू किया जायेगा। केंद्र सरकार हिंदुत्व की आड़ में सवर्ण राज स्थापित कर रही है। सभा को मो. मिनाज, हिमांशु निषाद, अमित रजक इत्यादि वक्ताओं ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-नौजवान व कमजोर तबके के लोग धरना में मौजूद रहे।


