मोदी की साख को झटका लगा, गुस्से को प्यार हराएगा - राहुल गांधी
मोदी की साख को झटका लगा, गुस्से को प्यार हराएगा - राहुल गांधी
नई दिल्ली। संसद परिसर में गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत और हार का नजारा देखने को मिला. गुजरात-हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के बाद संसद परिसर में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के गुजरात मॉडल को जनता नहीं मानती, लेकिन मार्केटिंग बहुत अच्छी है उनकी.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लिए ये नतीजे अच्छे हैं। यह सच है कि हम हार गये. गुजरात ने हमें बहुत कुछ सिखाया है. गुजरात ने भाजपा और मोदी को मैसेज दिया है जो उनके अंदर गुस्सा है वो उनको हरा देगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के भाषण में विकास कहा गया था, लेकिन मोदी जी की विश्वसनीयता पर सवाल उठ गया है. वो जो कह रहे हैं उनको देश सुन नहीं रहा है.
वहीं, राफेल डील और जय शाह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने जय शाह के बारे में कुछ नही बोला क्यो? राफेल में गड़बड़ी हुई है उसके बारे में कुछ नही बोला?'
राहुल गांधी ने कहा, गुजरात ने भाजपा और मोदी जी को संदेश दिया है कि जो गुस्सा आप में है वह आपके काम नहीं आएगा और इसे प्यार हरा देगा.
Congress President Rahul Gandhi speaks to the media Post Gujarat and Himachal election results


