डीबी लाइव

उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के लिए तमाम सियासी दलों ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया है। आज सुबह जहां प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। वहीं अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भी वाराणसी में रोड शो किया।

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी इस रोड शो में शामिल हैं।

आपको भी दिखाते हैं सपा-कांग्रेस गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन की ये तस्वीरें। जहां समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। तीनों नेता हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह यहां कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है। सड़क के दोनों ओर लोग खड़े है। घरों की छतों पर लोग इन्हें देखने के लिए खड़े हैं। इनके समर्थन में नारेबाज़ी हो रही है।

आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी के मेगा शो में जिस तरह की भीड़ उमड़ी थी, ठीक वैसी भीड़ इस वक्त राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड शो में देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि वाराणसी में 8 फरवरी को मतदान होगा। वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में से 2 पर सपा का कब्जा है जबकि 3 सीटें बीजेपी के खाते में हैं। आखिरी चरण में वाराणसी समेत 40 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी बड़े दलों और नेताओं की नजरें इन सीटों पर लग गई है।