मोदी ने सारे देश के हाथ में झाड़ू पकड़ा दी - राहुल गांधी
मोदी ने सारे देश के हाथ में झाड़ू पकड़ा दी - राहुल गांधी
अलीगढ़ में राहुल ने उतारी पीएम मोदी की नकल
उत्तर प्रदेश में कल होने जा रहे प्रथम चरण के मतदान के पहले राजनीतिक पारा चरम पर है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
अलीगढ़ में एक रैली में राहुल गांधी ने पीएम के मितरों’ वाले अंदाज की नकल उतारी और उनकी ‘हंसी’ पर निशाना साधा।
नोटबंदी को लेकर भी राहुल गांधी ने तंज कसा। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने कहा होगा कि हमारा हिंदुस्तान गंदा है।
राहुल ने कहा कि मोदी ने पूरे देश को झाड़ू पकड़ा दी और कहा कि सफाई करो...नरेंद्र मोदी कहते हैं लेकिन उसे करते नहीं।
राहुल ने कहा कि पता नहीं कहां से उन्हें आईडिया आता है। उन्होंने आठ नवंबर की घटना का जिक्र किया और कहा कि ‘पीएम मोदी कहते हैं कि आपकी जेब में जो खून-पसीने का पैसा है, ईमानदारी का पैसा है वह कागज है कागज।
राहुल गांधी ने नोटबंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने पूरे देश को लाइन में लगा दिया...लेकिन, उसमें कोई कालाधन वाला नहीं लगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ 6 प्रतिशत कालाधन कैश में होता है...और सिर्फ इसके लिए मोदी जी ने सबको परेशान कर दिया।


