माकपा का सांगठनिक सम्मेलन कल से रायपुर में, सीताराम येचुरी करेंगे उद्घाटन
रायपुर, 11 जनवरी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांगठनिक सम्मेलन कल से रायपुर में होने जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 10 बजे पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी करेंगे. यह एक खुला सत्र होगा, जिसमें विभिन्न वामपंथी पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता, पत्रकार-बुद्धिजीवी तथा आम जनता के विभिन्न तबके हिस्सा लेंगे.
सम्मेलन का समापन केन्द्रीय सचिवमंडल सदस्य और छत्तीसगढ़ प्रभारी जोगेंद्र शर्मा करेंगे.
यह जानकारी माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने दी. उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में माकपा के राजनैतिक-सांगठनिक प्रभाव में जो गिरावट आई है, उसके मद्देनज़र इस सम्मेलन में पार्टी संगठन की राज्य से लेकर ब्रांच स्तर तक की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जायेगी तथा सांगठनिक चुस्त-दुरूस्ती और आम जनता से जीवंत संबंध स्थापित करने के लिए आवश्यक उपायों पर विचार-विमर्श किया जायेगा, ताकि पार्टी पिछले कुछ वर्षों के दौरान राजनीति में आये दक्षिणपंथी उभार, सांप्रदायिक-तानाशाही रूझान और साम्राज्यवादपरस्ती का दृढ़ता से मुकाबला कर सकें.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के रूप में आम जनता के आर्थिक जीवन पर तीखा हमला किया है, जिसके व्यापक दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं.
माकपा ने मांग की है कि बैंकों में जमा धनराशि की निकासी पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए तथा इस नोटबंदी के कारण आम जनता को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाए. आगामी दिनों में माकपा इस मुद्दे पर अभियान-आंदोलन तेज करेगी.
माकपा नेता ने बताया कि इस सम्मेलन में पार्टी की स्वतंत्र ताकत में वृद्धि करने पर जोर दिया जायेगा, ताकि अन्य वामपंथी-जनवादी ताकतों को भी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर लामबंद किया जा सके और देश में भाजपा-कांग्रेस की पूंजीवादी नीतियों का ठोस विकल्प उभारा जा सके.
अश्विनी नगर स्थित तेली समाज भवन में आयोजित होने वाले सम्मेलन स्थल का नामकरण प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो के नाम पर और मंच का नामकरण किसान सभा के नेता नुरूल हुदा के नाम पर किया गया है.