योगी आदित्यनाथ से भाजपा BJP नाराज

BJP angry with yogi adityanath’s attitude

क्या उत्तर प्रदेश में "योगीराज" के दिन पूरे हो गए हैं ? यह सवाल उठना शुरू हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के जहन से अपनी हिंदूवादी छवि को मिटाने के लिए खूब जतन किए, यहां तक कि जोरशोर से पूरे एक महीने तक अपने मंत्रियों के साथ सबका साथ सबका विकास का नारा भी लगाया, लेकिन अभी वो ठीक से अपनी हिंदूवादी छवि को पलटने में सफल भी नहीं हुए थे कि सहारनपुर में भड़की हिंसा की आग ने उनकी छवि को दलित विरोधी बना दिया।

योगी की दलित विरोधी छवि उनको जनता से जितना दूर कर रही है उतना ही इससे भाजपा BJP की परेशानी भी बढ़ गई है।

दरअसल द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा BJP आलाकमान ने योगी आदित्यनाथ को हिदायत दी है कि अगर वो पार्टी की छवि बचाने के लिए उचित कदम नहीं उठाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ा फैसला लिया जा सकता है।

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा BJP को लग रहा है कि योगी सरकार सहारनपुर हिंसा के मामले से सही से नहीं निपट सकी और दोनों समुदायों के बीच हिंसा बढ़ती गई।

भाजपा BJP को लगता है कि इसकी वजह योगी का कम प्रशासनिक अनुभव है।

वहीं सूत्रों के हवालों से कहा जा रहा है कि भाजपा BJP ने योगी को चेतावनी दी है कि हिंसा की आग की चपेट में दूसरे जिले नहीं आने चाहिए।

आपको बता दें कि सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में महाराणा प्रताप की जयंती पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर पांच मई को दलितों और ठाकुरों के बीच हिंसा शुरू हुई, जिसमें एक ठाकुर की मौत हो गई थी और दलितों के करीब दो दर्जन घर और फसलें जला दिए गए थे। उसके बाद से एक महीने में हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

इलाके के दलित हिंसा की घटनाओं के बाद बौद्ध धर्म स्वीकार करना शुरू कर चुके हैं।

दलितों का आरोप है कि योगी आदित्यनाथ ठाकुरों को बचा रहे हैं क्योंकि वो भी ठाकुर हैं।

हिन्दुत्व, हिन्दू धर्म नहीं है। हिन्दुत्व एक राजनीतिक विचारधारा है, जो भारत के खिलाफ है...

टीवी जर्नलिज्‍म की दुनिया का गोयबल्‍स – अर्नब गोस्‍वामी, भगतसिंह के पोस्‍टरों को ISIS के पोस्‍टर बताकर चलायी खबर