येचुरी का शेषन को याद करते हुए इशारों में चुनाव आयोग पर निशाना
येचुरी का शेषन को याद करते हुए इशारों में चुनाव आयोग पर निशाना

येचुरी का शेषन को याद करते हुए इशारों में चुनाव आयोग पर निशाना
नई दिल्ली, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी - Comrade Sitaram Yechury, General Secretary of Communist Party of India (Marxist) ने दिवंगत पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन के निधन (Former Chief Election Commissioner TN Seshan passed away) पर उन्हें याद करते हुए इशारों में चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।
कामरेड येचुरी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा,
“स्वर्गीय श्री टीएन शेषन की अनुपस्थिति आज के समय में शिद्दत से महसूस की जाएगी।
हमारी कई असहमति के बावजूद, उन्होंने चुनाव आयोग को एक कठिन और स्वतंत्र संस्थान बनाया।
यह आज हमारे पास जो है उसके विपरीत है।
उनके परिवार और निकट के लोगों के लिए गहरी संवेदना ।“
बता दें चुनाव आयोग को मौजूदा रुतबा दिलाने वाले टीएन शेषन का रविवार को निधन हो गया। 86 वर्षीय श्री शेषन पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे और चेन्नई में रह रहे थे।
शेषन को अबतक का सबसे कड़क चुनाव आयुक्त माना जाता है।
टीएन शेषन के कार्यकाल में चुनाव आयोग को सबसे ज्यादा शक्तियां मिली। चुनाव सुधार भी लागू हुए। मतदाताओं के लिए मतदान पत्र अनिवार्य हुए। आचार संहिता का सख्ती से पालन शुरू हुआ।


