ये वही नाकारा कौम है जो इफ्तिखार गिलानी की अपराधी से बीते 14 साल में एक अदद माफ़ीनामा नहीं मंगवा सकी!
अभिषेक श्रीवास्तव
परसों प्रेस क्‍लब में दोपहर के खाने के दौरान पत्रकार दोस्‍त इफ्तिख़ार गिलानी मिले थे। किसी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से लौटे थे। कह रहे थे कि आजकल शहर में जितना डर लगता है, उतना जि़ंदगी में कभी नहीं लगा। तब भी नहीं, जब 2002 में इसी एनडीए की सरकार में उनके साथ वह हुआ था जो किसी के साथ कभी नहीं होना चाहिए।
इफ्तिख़ार गिलानी का सदा मुस्‍कराता हुआ चेहरा देखकर एनडीटीवी की नीता शर्मा (तब एचटी में) का तल्‍ख़ चेहरा बरबस याद हो आता है, जिन्‍हें अपने धतकर्म की सज़ा कभी नहीं मिली।
इसी दिल्‍ली में एक कश्‍मीरी पत्रकार का इंसाफ़ आज तक अधूरा पड़ा है, लेकिन विडंबना देखिए कि उसका अपराधी पुरस्‍कार पर पुरस्‍कार बटोरे जा रहा है जबकि कश्‍मीर के हितैशी पत्रकार सेमिनार किए जा रहे हैं।
आज शाम को उर्मिलेशजी की किताबों के लोकार्पण में कश्‍मीर पर हुई चर्चा के दौरान कुलदीप नैयर ने हुर्रियत से लेकर यासीन मलिक, शब्‍बीर शाह, सैयद अली शाह गिलानी आदि एक के बाद एक सभी को जिस तरह अप्रासंगिक ठहरा दिया, उससे थोड़ी हैरत हुई।
नैयर साहब यदि 1947 की स्थिति तक पीछे लौटने के फॉर्मूले के पैरोकार हैं, तब इस प्रक्रिया में वे तमाम लोग प्रासंगिक होने चाहिए जो कश्‍मीर के संदर्भ में कभी न कभी हमारी स्‍मृति का हिस्‍सा बने होंगे।
कभी सोचा है कैसा लगता होगा गिलानी को, जब वे कश्‍मीर पर आयोजित ऐसे किसी प्रोग्राम को कवर करने जाते होंगे और उन्‍हें अहसास होता होगा कि लोग उनका प्रकरण ही भूल चुके हैं?
नैयर साहब कश्‍मीर का समाधान ऐसे कृतघ्‍न पत्रकारों-बुद्धिजीवियों के ऊपर सोचने को छोड़ देते हैं!

ये वही नाकारा कौम है जो इफ्तिखार की अपराधी नीता शर्मा से बीते चौदह साल में एक अदद माफ़ीनामा नहीं मंगवा सकी!
गिलानी अकेले नहीं हैं, कश्‍मीर से जुड़ी स्‍मृतियों की कम से कम दिल्‍ली में तो कमी कभी नहीं पड़ती- आकाशवाणी भवन; जूड़े में गजरा लगाए कोई सांवली औरत; इंडिया गेट; शाहरुख़ खान; कैब में बजता एफएम और दोस्‍तों के किस्‍सों में तीखे गोश्‍ताबे का जि़क्र!
कश्‍मीर का जि़क्र आते ही 'दिल से' निकलती है एक ही धुन: "हे कुरुवनिक्किलिये/ कुकुरु कुरुकुरु कूकी कुरुकी कुन्‍नीमरातिल उय्यल आड़ी/ कोडुम ओरिके कूटु विलिकुन्‍ने/ मारन निने कूकी कुरुकी कोटु विलिकुन्‍ने ए...।"
दरअसल, कश्‍मीर की बदकिस्‍मती वही है, जो एआर रहमान की इस कम्‍पोज़ीशन की है- अंडबंड चाहे जैसे भी हो रटा तो है, लेकिन समझ में कुछ नहीं आता। हमने समझने की कभी कोशिश ही नहीं की। शायद इसीलिए कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक सब धान बाईस पसेरी है... मने एक है!