योगी के मुख्यमंत्री बनते ही पूरे सूबे में जातिवादी सामन्ती तत्वों के हौसले बुलंद- रिहाई मंच
योगी के मुख्यमंत्री बनते ही पूरे सूबे में जातिवादी सामन्ती तत्वों के हौसले बुलंद- रिहाई मंच
आदित्यनाथ योगी ने अपनी जाति के लम्पटों को दलितों - पिछड़ों और मुसलमानों को मारने पीटने की खुली छूट दे रखी है - अनिल यादव
लखनऊ 7 मई 2017. रिहाई मंच ने कहा है कि सहारनपुर में दलित समुदाय के लोगों के घरों को जलाने वाले गुंडों को प्रदेश सरकार का संरक्षण प्राप्त है. योगी के मुख्यमंत्री बनते ही पूरे सूबे में जातिवादी सामन्ती तत्वों के बुलंद हौसले बता रहे हैं कि सरकार उनके इस तरह को जातिवादी और कुत्सित मंशा के पक्ष में खड़ी है.
रिहाई मंच लखनऊ प्रवक्ता अनिल यादव ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही पूरे सूबे में दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों पर हमले बढ़े हैं. सहारनपुर मे जिस तरह से दो दर्जन से अधिक दलितों के घरों को ठाकुरों ने जलाकर राख कर दिया, इसके बाद पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई ने इस पूरी अमानवीय घटना पर योगी सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी है.
उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ योगी ने अपनी जाति के लम्पटों को दलितों- पिछड़ों और मुसलमानों को मारने पीटने की खुली छूट दे रखी है. शब्बीरपुर में हुई यह घटना इसका उदाहरण है.


