65 वर्ष पुराने योजना आयोग को समाप्त कर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांस्फॉर्मिंग इंडिया (नीति)आयोग बनाने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार योजना आयोग को समाप्त कर नेहरूवादी विचारधारा को समाप्त कर इतिहास को बदलने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा, “हमारी संस्था को बीजेपी समाप्त कर रही है और नरेंद्र मोदी। बड़ा सोच समझ कर आजादी मिलने का बाद स्वतंत्रता मिलने के बाद योजना आयोग का गठन हुआ। हर साल पंचवर्षीय योजना का रिव्यू, कौन काम हुआ कौन पीछे छूटा, सम्यक रूप से एक साथ सब राज्यों को फेडरल सिस्टम में आगे बढ़ाया जाए। ये आजादी के बाद के सारे इतिहास को आरएसएस बीजेपी नरेंद्र मोदी बदलना चाहते हैं, योजना आयोग को समाप्त कर दिया। एक मजबूत संस्था को समाप्त करके अपना नीति आयोग बनाया है।
इनकी नीति सबको मालूम है, आरएसएस की नीति जगजाहिर है, दुनिया जानती है।“
Politics | India | lalu prasad yadav | narendra modi | Planning Commission | Ayog