नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की ओर से बिछाई गई राजनीतिक बिसात से पार पाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल राज्यसभा का चुनाव जीत ही गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से नियुक्त ने अहमद पटेल के जीत की औपचारिक घोषणा की।

अहमद पटेल ने ट्वीट करके अपनी जीत पर कहा है कि सत्यमेव जयते, मेरे विधायकों का धन्यवाद ये सत्ता और पावर का दम दिखाने वालों की हार है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा, 'कांग्रेस के अहमद पटेल को 44 वोट मिले। वही भाजपा के अमित शाह को 46 और स्मृति ईरानी को भी 46 वोट मिले।' उन्होंने कहा कि बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोट मिले।

इस जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में अहमद पटेल ने ट्वीट किया है, 'सत्यमेव जयते'। अपने अगले ट्वीट में अहमद पटेल ने लिखा है,

'यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है। यह धनबल, बाहुबल और राज्य सरकार की मशीनरी के दुरुपयोग की करारी हार है।'