नई दिल्ली, 31 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर बहस (debate on issues) करने के लिए तैयार है और उम्मीद जताई कि संसद का बजट सत्र (Parliament's budget session) सार्थक होगा। उन्होंने सदस्यों को याद दिलाया कि उन्हें इस सत्र के बाद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों (election area) में जाना है इसलिए उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि वे सदन में जो व्यवहार (behavior in the house) करेंगे उसका असर जनता की धारणा (public perception) पर होगा।

Government ready to debate all issues in Parliament: Modi

मोदी ने सदन के बाहर संवाददाताओं से कहा,

"पिछली बार हमने देखा कि संसद ने कैसे काम किया।"

राफेल डील पर चर्चा से सदन से अनुपस्थित रहने वाले प्रधानमंत्री ने ज्ञान देते हुए कहा,

"आजकल जनता के बीच जागरूकता है। वे संसद की कार्यवाही पर कड़ी नजर रखते हैं। राजनेताओं का सदन में चर्चा और बहस में रुचि न लेना लोगों को पसंद नहीं आता।"

मोदी ने आगे कहा,

"मुझे उम्मीद है कि सदस्य इस बात को ध्यान में रखेंगे और बजट सत्र का पूरा उपयोग करेंगे व आम आदमी, सरकार और राष्ट्र के हित के लिए बहस और चर्चाओं में भाग लेंगे।"

उन्होंने कहा,

"हम देश के विकास में सभी को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं और देश को आगे ले जाने के फैसलों में उनका समर्थन चाहते हैं।"

इसके साथ ही उन्होंने कहा,

"हम सभी मुद्दों पर एक विस्तृत बहस करने की पूरी कोशिश करेंगे। मैं खुले दिल और दिमाग के साथ होने वाली बहस का स्वागत करूंगा ताकि सदन ठीक से काम करे।"

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें