राष्ट्रपिता के प्रपौत्र बोले, जहां पुलिस बेकाबू होकर दमनकारी बरतती हो वो मुल्क और किसी का हो सकता है, गांधी का नहीं
राष्ट्रपिता के प्रपौत्र बोले, जहां पुलिस बेकाबू होकर दमनकारी बरतती हो वो मुल्क और किसी का हो सकता है, गांधी का नहीं

Great-grandson of Father of the Nation, Tushar Gandhi targeted police repression
नई दिल्ली, 22 दिसंबर 2019. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रपौत्र तुषार गांधी (Great-grandson of Father of the Nation, Tushar Gandhi) ने भाजपा साषित राज्यों में नागरिकता संशोधन अधिनियम विरोधी प्रदर्शनों (Anti-citizenship amendment act demonstrations) पर पुलिस बर्बरता पर कड़ा प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
श्री गांधी ने ट्वीट किया कि
“जिस मुल्क में CAA और NRC जैसे विभाजक क़ानूनों का समर्थन होता हो और पुलिस बेकाबू होकर दमनकारी बरतती हो वो मुल्क और किसी का हो सकता है गांधी का नहीं।“
उन्होंने आगे कहा,
“अंग्रेज़ों ने जलियांवालाबाग नरसंहार किया। सत्याग्रहियों और क्रांतिकारियों से बरबरता से बरते और अमानवीय अत्याचार किये, पर आखिर में वो हारे, जनशक्ति हमेशा जीती है। तब भी जीते थे, आज भी जीतेंगे।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पुलिस को नसीहत दी,
“पुलिस को याद रखना चाहिए कि आप नागरिकों को आतंकित करने के लिए सरकार द्वारा नियंत्रित ठग नहीं हैं। आप हमारे संविधान द्वारा सशक्त कानून प्रवर्तन एजेंसी हैं। स्वाभिमान के साथ उस तरह व्यवहार करें। सत्ता में बैठे शैतान को अपनी आत्मा मत बेचो।”
जिस मुल्क में CAA और NRC जैसे वीभाजक क़ानूनों का समर्थन होता हो और पुलिस बेकाबू होकर दमनकारी बरतती हो वो मुल्क और कीसीका हो सकता है गांधीका नहीं।
— Tushar (@TusharG) December 22, 2019
अंग्रेज़ोंने जालीयांवालाबाग नरसंहार कीया। सत्याग्रहीओं और क्रातीकारीओंसे बरबरतासे बरतें और अमानवीय अत्याचार कीये पर आखीरमें वो हारे, जनशक्ति हमेंशा जीती है। तबभी जीतेथे, आजभी जीतेंगे।
— Tushar (@TusharG) December 22, 2019
Police remember you are not thugs controlled by the government to terrorise citizens. You are law enforcement agency empowered by our constitution. Behave that way with self respect. Don’t sell your soul to the devil in power.
— Tushar (@TusharG) December 22, 2019


