राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम - डॉ राकेश सिंह राना
Teachers play an important role in nation building - Dr Rakesh Singh Rana

धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस का कार्यक्रम
Teachers play an important role in nation building - Dr Rakesh Singh Rana
सिकंदराराऊ, (हाथरस) 06 सितंबर 2024. पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के महान शिक्षकों में से एक थे, उन्होंने हमेशा सभी छात्रों को मार्गदर्शन दिया, एक गरीब तेलुगु ब्राह्मण परिवार से आने वाले डॉ. राधाकृष्णन ने अपनी पूरी शिक्षा छात्रवृत्ति के माध्यम से पूरी की और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अग्रणी रूप से निभाई।
यह विचार पूर्व एमएलसी और लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह राना ने व्यक्त किए। वह शिक्षक दिवस पर आयोजित एक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
डॉ राना ने कहा कि हम सब यहां शिक्षक दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं, मैं सबसे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर सभी शिक्षकों को मैं सादर प्रणाम करता हूं।
उन्होंने कहा कि एक अच्छे और श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम रहती है, बच्चों को जैसी शिक्षा दी जाएगी वैसा ही राष्ट्र का निर्माण होगा। आज कल बच्चे बहुत ही विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं, उनको एक अच्छे अनुशासन व संस्कारयुक्त शिक्षा की आवश्यकता है और यह तभी सम्भव है जब शिक्षक अपनी भूमिका निर्धारित करें।
डॉ राकेश सिह राना ने कहा कि शिक्षक हमें जीवन में सफलता के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल देते हैं। शिक्षक हमारे व्यक्तित्व को तैयार करते हैं। चरित्र को ढालने और मूल्यों को स्थापित करने में मदद करते हैं। हमें एक अच्छा नागरिक भी बनाने में मदद करते हैं।
इस अवसर पर डॉक्टर राकेश सिंह राना ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी रिटायर्ड अध्यापक, अध्यापिकाओं को अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर व गीता की पुस्तक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी डॉ राकेश सिह राना को आयोजक कमेटी ने मोमेंट व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।


