राहुल का मोदी को संदेश : छोटा बच्चा समझ के हमसे न टकराना रे…
राहुल का मोदी को संदेश : छोटा बच्चा समझ के हमसे न टकराना रे…

ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा अब
वो बदनाम करते हैं...लेकिन हम सम्मान करते हैं...
वो तोड़ते हैं हम जोड़ते हैं,
राहुल का राजतिलक
नए अध्यक्ष का नया वार
राहुल के निशाने पर पीएम मोदी
कांग्रेस उपाध्यक्ष से अध्यक्ष बने राहुल गांधी को जब पद बड़ा मिला है, तो जाहिर है कि जिम्मेदारियां भी बड़ी होंगी...चुनौतियां भी बड़ी होंगी...जिन्हें निभाकर वो अपने राजनीतिक सफर की राह में उपलब्धियों को तय करेंगे... राहुल को आज जब अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट सौंपा गया, तो उन्होंने जिम्मेदारियों को उठाने के साथ-साथ विपक्ष की भूमिका में कमजोर पड़ रही कांग्रेस को बदलने के लिए अपने तेवर भी बदल लिए.... और अध्यक्ष पद संभालते ही सबसे पहला वार पीएम मोदी पर वार किया...
साल 2018 के शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के रुप में नई राजनीतिक पारी की शुरूआत की है...और इस नई शुरूआत में उन्होंने बीजेपी पर नया वार करके ये दिखा दिया कि...अब विपक्ष को कमजोर ना समझा जाए...अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा...
वो बदनाम करते हैं...लेकिन हम सम्मान करते हैं...वो तोड़ते हैं हम जोड़ते हैं, वो गुस्सा करते हैं, हम प्यार करते हैं. वो आग लगाते हैं हम आग बुझाते हैं....अनुलोम-विलोम के उदहारण में नए अध्यक्ष के ये नए तेवर...दिखा रहे हैं...कांग्रेस की आगे की रणनीति...कि किस तरह से बीजेपी के एक एक मुद्दे को बुलंद कर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा...
कांग्रेस पार्टी ने देश को आगे ले कर जाने का काम किया लेकिन आज प्रधानमंत्री देश को पीछे की तरफ ले जा रहे हैं - #CongressPresidentRahulGandhi#ThankYouSoniaGandhi
— Congress (@INCIndia) December 16, 2017
बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देती रही...अब उसी नारे को पलट कर राहुल ने कांग्रेस को देश की जरूरत बता दिया...युवाओं के सहारे मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए राहुल ने अपील में कहा कि...मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि हम काग्रेस को हिंदुस्तान की ग्रैंड ओल्ड एंड यंग पार्टी बनाने जा रहे हैं…
राहुल गांधी नई जिम्मेदारियों के साथ राजनीति के नए पथ पर निकल पड़े हैं...लेकिन ये राहें आसान नहीं है...क्योंकि उनके सामने पीएम मोदी चट्टान बनकर खड़े हैं...पर आज अपने पहले भाषण में जिस तरह से राहुल ने वार किए...उससे ये कहना गलत नहीं होगा कि...भले ही राजनीति के मंझे खिलाड़ी ना हों...लेकिन धीरे-धीरे परिपक्व परिभाषा सीख रहे हैं...
It is with deepest humility I accept this position knowing that I will always be walking in the shadows of giants: #CongressPresidentRahulGandhi #ThankYouSoniaGandhi pic.twitter.com/dZCGiqZArk
— Congress (@INCIndia) December 16, 2017


