राहुल का वार - मोदी जी की पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता को क्यों ?
राहुल का वार - मोदी जी की पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता को क्यों ?
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर ट्वीट बम जारी हैं। गुजरात का गढ़ जीतने के लिए राहुल गांधी ने एक नया तरीका निकाला है। राहुल अब अपने तीखे वार से नहीं बल्कि सवालों के चक्रव्यूह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रहे हैं। 22 साल का हिसाब मांगने के बाद राहुल ने आज एक और ट्वीट किया। और पूछा कि 26 हजार गुना कैसे बढ़ गया गुजरातियों पर कर्ज?
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हमले जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि। 1995 में गुजरात पर 9,183 करोड़ रुपये का कर्ज था और 2017 में गुजरात पर 2,41,000 करोड़ का कर्ज है. यानी हर गुजराती पर 37 हजार रुपये का कर्ज है..
.इन आंकडों को रखते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सवालों के बाण छोड़े। राहुल ने पूछा कि इतना कर्ज कैसे बढ़ गया। आखिर नरेंद्र मोदी जी की पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता को क्यों मिल रही है।
आपको बता दें कि। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में 22 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी से हिसाब मांगने के क्रम में हर रोज एक-एक सवाल पूछना शुरू किया है। आज जहां उन्होंने गुजरातियों पर बढ़ रहे कर्ज को मुद्दा बनाकर पीएम को घेरा। तो वहीं कल भी उन्होंने ऐसे ही पीएम के लिए सवालों का चक्रव्यूह बुना था। कल राहुल ने पीएम पर सवाल दागते हुए 22 सालों का हिसाब मांगा था। गुजरात के हालात को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष का सवाल था कि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2012 में गुजरात की जनता से वादा किया था कि लोगों को 50 लाख नए घर देंगे, लेकिन 5 साल में अब तक केवल सिर्फ 4.72 लाख घरों का निर्माण हुआ है. राहुल ने पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री को अपना वादा पूरा करने में 45 साल और लगेंगे?।
गुजरात का रण जीतने के लिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सवालों के जरिए घेरने का तरीका तो निकल लिया। लेकिन ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि। ये तरीका कितना कारगर साबित होता है..


