लखनऊ। चुनावी बेला में इमोशनल भाषण देते वक्त जुबान फिसलना राहुल बाबा के लिये मुश्किलों भरा साबित हो सकता है। रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब एडवोकेट ने जानबूझकर देश के मुसलमानों को बदनाम करने, अपमानित करने और उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कानूनी नोटिस भेजकर कहा है कि वे सात दिन के अन्दर तमाम समाचार पत्रों के माध्यम से देश के मुसलमानों से और प्रेषक(मु. शुऐब) से समाचार पत्र के माध्यमों अतिरिक्त रूबरू होकर या पत्र द्वारा माफी माँगे अन्यथा बाद बीत जाने दी गयी मियाद उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।

अपने कानूनी नोटिस में श्री शुऐब ने कहा है, “दिनाँक 25 अक्टूबर 2013 के अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के पृष्ठ 1 तथा 2, हिन्दुस्तान के पृष्ठ 1, अमर उजाला के पृष्ठ 1 व 11, दैनिक जागरण के पृष्ठ 1 तथा इंकलाब उर्दू के पृष्ठ 1 पर छपी खबरों के अनुसार आप ने इंदौर की अपनी जनसभा में जानबूझकर देश के मुसलमानों को बदनाम करने, अपमानित करने और उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से कहा है कि मुजफ्फर नगर के दंगा पीडि़तों के सम्पर्क में रहकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उन्हें भड़का रही है और आप को यह सूचना देने वाला खुफिया अधिकारी उन दंगा पीड़ित मुस्लिम नौजवानों को समझाने में लगा है, जबकि आप द्वारा उस खुफिया अधिकारी के सम्बन्ध में उसकी कोई पहचान नहीं बतायी गयी है। इससे पहले राजस्थान की कई मीटिगों में आप ने यह कहकर कि बहुत सारे मुसलमान भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना चाहते हैं बयान प्रसारित करके देश के मुसलमानों को डराकर अपमानित कर देशद्रोही साबित करने का प्रयास किया है जिससे प्रेषक मुसलमान होने के कारण अपने को बहुत अपमानित और कुंठित महसूस कर रहा है।“