राहुल ने साधा निशाना - भाजपा, टीआरएस के अहंकार ने तेलंगाना के लोगों को आक्रोशित किया

Rahul targets - BJP, TRS ego provokes people of Telangana

नई दिल्ली, 3 दिसंबर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा-टीआरएस पर हमला बोलते हुए कहा है कि तेलंगाना की उत्पति 'आदर्शवाद' से हुई थी लेकिन पिछले चार सालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के 'अहंकार व भ्रष्टाचार' ने जनता को आक्रोशित कर दिया है।

राहुल ने ट्वीट किया,

"तेलंगाना की उत्पति आदर्शवाद और महान सपनों से हुई थी। लेकिन, पिछले चार सालों में टीआरएस या भाजपा की अक्षमता, अहंकार और भ्रष्टाचार ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है।"

उन्होंने कहा,

"मैं जनसभाओं को संबोधित करने और इसके महान लोगों को यह भरोसा दिलाने के लिए कि कांग्रेस उनके सपनों को पूरा करेगी आज तेलंगाना में हूं।"

तेलंगाना में चुनाव प्रचार खत्म होने में मुश्किल से दो दिन बचे हैं। राहुल सोमवार को राज्य में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

119 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए राज्य में सात दिसंबर को चुनाव होंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें