Rahul Gandhi attack on pm modi

गुजरात की चुनावी जंग को जीतने के लिए मैदान में उतरे राहुल गांधी ने इस बार तो भाजपा को सत्ता से बाहर करने की ठान ही ली है। उनकी रैली...उनका रोड शो और उनका भाषण देखकर यहीं लगता है कि अब कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हैं।

कांग्रेस का भविष्य सुधारने का जिम्मा उठाए राहुल गांधी ने आज एक बार फिर मोदी के गढ़ में रहकर भाजपा पर 'जीएसटी और नोटबंदी को लेकर जबरदस्त हमला बोला। राहुल ने कहा कि गलत फैसले को लेकर प्रधानमंत्री जनता के सामने आए और माफी मांगें।

गुजरात के बनासकांठा में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि...जीएसटी और नोटबंदी सिर्फ ओर सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की गलती थी, जिसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए।

राहुल ने कहा कि...प्रधानमंत्री गुजरात में झूठ की राजनीति कर रहे हैं...गुजरात में कितना विकास हुआ है...ये सब जानते हैं....प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलकर जनता को बरगला रहे हैं।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि...पिछली सदी में ब्रिटिश सेना से ज्यादा ताकतवर कोई नहीं था, लेकिन महात्मा गांधी, सरदार पटेल जी ने खादी, चरखे और सच्चाई के बल पर आजादी के जंग को जीत लिया। आज मोदी जी के पास सेना, पुलिस, सरकार है और मीडिया पर नियंत्रण है लेकिन हम सच्चाई के साथ हैं और जीत हासिल करेंगे।

...भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल ने ये भी बताया कि...उनके ट्वीट कौन करता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खुलासा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि...तीन-चार लोगों की टीम है जिसे मैं सुझाव देता हूं। इसके बाद उसे ठीक करके हम ट्वीट करते हैं। बर्थडे शुभकामना जैसे ट्वीट मैं नहीं करता हूं। मैं इस पर अपना इनपुट देता हूं और ट्वीट उनकी टीम करती है। राजनीतिक विषयों पर ट्वीट मैं खुद करता हूं।

...ट्वीट का खुलासा करने के साथ ही राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'हम जो भी करते हैं, उसमें प्रधानमंत्री पद की गरिमा का सम्मान करेंगे। मोदी जी जब विपक्ष में थे तो वे अक्सर प्रधानमंत्री के पद का अनादर करते थे। यह हममें और उनमें अंतर है।