रिज़र्व बैंक मोदी के कपड़े बदलने की तरह नियम बदल रहा : राहुल
रिज़र्व बैंक मोदी के कपड़े बदलने की तरह नियम बदल रहा : राहुल
रिज़र्व बैंक मोदी के कपड़े बदलने की तरह नियम बदल रहा : राहुल
नई दिल्ली, 20 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपने नियम उसी तरह बदल रहा है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कपड़े बदलते हैं।
राहुल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा,
"आरबीआई अपने नियम उसी तरह बदल रहा है, जैसे प्रधानमंत्री अपने कपड़े बदलते हैं।"
बता दें, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एक नई अधिसूचना जारी करते हुए कहा था कि लोग 30 दिसंबर तक 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के नोटों के रूप में 5,000 से अधिक की रकम केवल एक बार ही बैंक में जमा करा सकते हैं। अधिक बार रकम जमा करने पर उनसे पूछताछ होगी।
नोटबंदी के 50 दिनों से भी कम समय के अंतराल में यह सरकार द्वारा जारी 59वीं अधिसूचना थी।
RBI उसी तरीके से नियम बदल रही है, जिस तरीके से मोदीजी कपड़े बदलते हैं
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 20, 2016


