ड्यूमा के स्पीकर सेर्गेई नरीश्किन की भारत यात्रा
नई दिल्ली। रूसी संसद के निचले सदन राजकीय ड्यूमा के स्पीकर सेर्गेई नरीश्किन 26-27 फरवरी को भारत की दो दिन की यात्रा पर दिल्ली आ रहे हैं।
ड्यूमा के मीडिया एवं जन-संपर्क विभाग के हवाले से रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने बताया है कि अपनी इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन से भेंट करेंगे। इसके अलावा नरीश्किन रूस-भारत संसदीय आयोग की बैठक में भाग लेंगे तथा राज्य सभा के अध्यक्ष उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से भी मिलेंगे।
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि “ड्यूमा के स्पीकर ब्रिक्स से जुड़े प्रश्नों पर होने वाली गोल मेज़ सभाओं में भाग लेंगे तथा भारतीय विशेषज्ञों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के ऐतिहासिक-सांस्कृतिक पहलुओं पर भी गौर करेंगे”।
रूसी संसद के स्पीकर सेर्गेई नरीश्किन की भारत-यात्रा का भारत रूस संबंधों में काफी महत्व समझा जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के बाद भारत रूस संबंधों में काफी खटास महसूस की जा रही थी।

रूसी संसद के निचले सदन राजकीय ड्यूमा, ड्यूमा के स्पीकर सेर्गेई नरीश्किन, राजकीय ड्यूमा, रूस-भारत संसदीय आयोग, ब्रिक्स, भारत रूस संबंध, सेर्गेई नरीश्किन, रूस, रूसी संसद के स्पीकर सेर्गेई नरीश्किन की भारत-यात्रा