रूस और पेरू में बड़ा भूकंप, सुनामी की चेतावनी

नई दिल्ली, 18 जुलाई। रूस में बड़ा भूकंप आने के बाद छोटी सुनामी की आशंका जताई जा रही है।

द वैदर चैनल के मुताबिक रूस और अलास्का के बीच एक रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाली बड़ा भूकंप आया है। एक छोटी सा सुनामी भी देखी गई है।

सीजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप ने रूस के क्षेत्र को हिट किया, अभी तक किसी केहताहतहोने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

सीजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक पेरू में भी 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है और सुनामी की आशंकाहै।

अमेरिकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी चेतावनी जारी की है, जो रूस से हवाई तक के क्षेत्र में समुद्र तटों 0.3 मीटर (1 फुट) से भी कम सुनामी रहने की भविष्यवाणी की है।