रेलवे के अच्छे दिन, गाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी है और चार्ट तैयार नहीं
रेलवे के अच्छे दिन, गाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी है और चार्ट तैयार नहीं
ये अच्छे दिन हैं या जंगल राज है ?
नई दिल्ली। धन्य हों अच्छे दिन और प्रभु की रेल और उनका ट्विटर। रेलवे के अच्छे दिन का आलम यह है कि गाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी है और चार्ट तैयार नहीं है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आशुतोष कुमार ने फेसबुक पर एक स्टेटस के जरिए यह सूचना दी है कि -
रेलवे के अच्छे दिन। ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली से आज 11/40 pm पर रवाना होने वाली है। लेकिन अभी 11/08 pm तक इसका चार्ट तैयार नहीं हुआ है। गाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी है।
प्रतीक्षा सूची के सैकड़ों यात्री न टिकट रद्द करा पा रहे हैं, न सामान्य टिकट खरीद पा रहे हैं. जिनकी यात्राएं अर्जेंट हैं, उनकी यातना का कोई अहसास रेलवे को है ?
ये अच्छे दिन हैं या जंगल राज है ? कांग्रेस के जमाने में कम से कम चार घंटे पहले चार्ट तैयार हो जाया करते थे।


