रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे सिडनी टेस्ट, नहीं नहीं टीम से निकाले नहीं गए हैं… ये है वजह

रोहित शर्मा के घर बेटी का जन्म, नहीं खेल पाएंगे सिडनी टेस्ट

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एजेंसी)| नए साल से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के घर बेटी का आगमन हुआ है। रोहित अपनी बेटी से मिलने मुंबई पहुंच गए हैं। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह सीधे वनडे सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी और उन्हें पिता बनने की बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें - जोर का झटका धीरे से… पलट रही है राजनीतिक हवा

रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे।

बीसीसीआई ने कहा,

"रोहित सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।"

बोर्ड ने कहा,

"रोहित आठ जनवरी को वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे। 12 जनवरी से आस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।"

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच तीन से सात जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस मैच में 2-1 से बढ़त हासिल कर रखी है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

300″ src="https://www.youtube.com/embed/f_JQZy5a278″ frameborder="0″ allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>

Cricket News, Rohit Sharma News, Cricket, Cricket news in Hindi,