लखनऊ में मनाया गया साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद का जन्म दिवस
Munshi Premchand's birthday celebrated in Lucknow. मुन्शी प्रेमचंद का जन्म दिवस जीजीआईसी, विनय खंड 4, गोमती नगर, लखनऊ मे मनाया गया।

Munshi Premchand's birthday celebrated in Lucknow
लखनऊ, 31 जुलाई 2024: आज वसुन्धरा फांउडेशन के तत्वावधान में मुन्शी प्रेमचंद का जन्म दिवस जीजीआईसी, विनय खंड 4, गोमती नगर, लखनऊ मे मनाया गया।
संस्था की सचिव श्रीमती मीनू श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि इस अवसर पर बच्चों के बीच निबंध लेखन, कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिताएं करा कर बच्चों को साहित्य सम्राट प्रेमचंद के लेखन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अध्यक्ष उमेश सिंह ने अवगत कराया कि वसुंधरा फाउंडेशन अपने उद्देश्यों के अनुरूप ही सरकारी विद्यालयों मे महापुरुषों से संबंधित कार्यक्रम समय-समय पर कराती रहती है जिससे वंचित वर्ग के बच्चों को भी प्रोत्साहित कर उन्हें अच्छे नागरिक बनने के लिए तैयार किया जा सके।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या शशि राय एवं शिक्षिकाओं निताशा सिन्हा, मंजरी द्विवेदी, ज्योत्सना सिंह तथा वसुंधरा फाउंडेशन के रमाकांत श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव,उमेश सिंह,अवधेश शुक्ला,आलोक सिन्हा,वी के श्रीवास्तव, आर आर मौर्य आदि का सहयोग रहा।
संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में काजल, माही, आरती, मोनी और नेहा को, कविता पाठ मे अपूर्वा, अवनी और माही को तथा भाषण प्रतियोगिता मे आरती, सना, और गुड़िया को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो भाषण की प्रतियां भेंट की गईं।


