लालू का मोदी पर सैनिकों के साथ षड्यंत्र रचने का आरोप
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सैनिकों के साथ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।

श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,
“विडम्बना ही है कि जिन सैनिकों के दम पर मोदीजी राजनीति कर रहे हैं , अब उन्हीं सैनिकों के साथ असंवेदनशील षड्यंत्र रच रहे हैं। शर्म करो... शर्म ।
एक अन्य ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने देश एवं राज्य की जनता को विजयदशमी की बधाई देते हुए लिखा,
“बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म एवं असत्य पर सत्य की जीत के पावन पर्व दशहरा एवं विजयदशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें।”

विडम्बना ही है कि जिन सैनिकों के दम पर मोदीजी राजनीति कर रहे हैं अब उन्हीं सैनिकों के साथ असंवेदनशील षड्यंत्र रच रहे हैं। शर्म करो...शर्म
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 10, 2016

बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म एवं असत्य पर सत्य की जीत के पावन पर्व दशहरा व विजयदशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें।
#HappyDussehra
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 11, 2016

हमने RSSको फुल पैंट पहनवा ही दिया।राबड़ी देवी ने सही कहा था इन्हें संस्कृति का ज्ञान नही,शर्म नहीं आती,बूढ़े-बूढ़े लोग हाफ पैंट में घूमते है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 11, 2016

अभी तो हमने हाफ को फुल पेंट करवाया है
माइंड को भी फुल करवायेंगे
पैंट ही नहीं सोच भी बदलवायेंगे
हथियार भी डलवायेंगे
जहर नही फ़ैलाने देंगे।। pic.twitter.com/LAIUV6dRYA
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 11, 2016