लेकिन 'माई नेम इज खान' ने वरुण धवन की जिंदगी बदल दी
लेकिन 'माई नेम इज खान' ने वरुण धवन की जिंदगी बदल दी

मुंबई, 12 फरवरी। अभिनेता वरुण धवन Actor Varun Dhawan का कहना है कि उन्होंने फिल्म 'माई नेम इज खान' (My name is Khan) से बहुत कुछ सीखा है, जिसे रिलीज हुए नौ वर्ष पूरे हो गए हैं। वरुण ने वर्ष 2010 में 'माई नेम इज खान' के साथ करण जौहर Karan Johar के सहायक निर्देशक के रूप में बॉलीवुड Bollywood में अपनी शुरुआत की थी। इसके दो साल बाद, उन्होंने करण की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of the Year) से अपने अभिनय करियर (Acting Career) की शुरुआत की।
But 'My name is Khan' changed Varun Dhawan's life
फिल्म 'बदलापुर' के अभिनेता ने 'माई नेम इज खान' की शूटिंग के समय की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा,
"'माई नेम इज खान' के नौ वर्ष पूरे हो गए। इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है। इसने व्यावहारिक रूप से मेरी जिंदगी बदल दी है।"
करण ने भी शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म से एक तस्वीर साझा की और लिखा, "'माई नेम इज खान' के नौ वर्ष पूरे हुए। इस कहानी को पेश करने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं .. इस कहानी को तैयार करने के लिए शुक्रिया शिबानी और रिजवान की भूमिका को इतनी खूबसूरती और शानदार ढंग से जीने के लिए आपका शुक्रगुजार हूं शाहरुख।"
उन्होंने कहा,
"काजोल आपकी आंखों के लिए आप को शुक्रिया.. आपका का मौन और बहुत कुछ।"
यह फिल्म रिजवान खान नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने के लिए यात्रा पर निकलता है और अपने धर्म के बारे में लोगों की धारणा बदलने का प्रयास करता है।
#9YearsOfMNIK a film I learnt soo much on. It practically changed my life. Also this is the only picture I have where @abhivarman is smiling. Thank u @karanjohar pic.twitter.com/axg0n7GJxu
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 11, 2019
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


